प्रतीकात्मक चित्र
भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शुमार है, लेकिन प्रति व्यक्ति आय के मामले में अभी भी कई देशों से पीछे है. यहां तक कि यूरोप के सबसे गरीब देशों की तुलना में भी भारत की स्थिति कमजोर है.
यूरोप के गरीब देशों से तुलना
इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) और वर्ल्ड बैंक (World Bank) के अनुसार, मोल्दोवा यूरोप का सबसे गरीब देश है, लेकिन इसकी प्रति व्यक्ति जीडीपी भारत से कहीं अधिक है. जहां भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी लगभग 2,700 डॉलर है, वहीं मोल्दोवा में यह 4,500 डॉलर तक पहुंच चुकी है. इसी तरह, यूक्रेन, जो कि युद्ध की मार झेल रहा है, उसकी भी प्रति व्यक्ति जीडीपी 4,500 डॉलर है. भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी के 2029 तक 4,281 डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.
अन्य यूरोपीय देशों की स्थिति
यूरोप के सबसे गरीब देशों की सूची में तीसरे स्थान पर कोसोवो है, जिसकी प्रति व्यक्ति जीडीपी 4,700 डॉलर है. इसके बाद, आर्मेनिया (5,300 डॉलर), अल्बानिया (5,500 डॉलर), नॉर्थ मेसेडोनिया (6,100 डॉलर), जॉर्जिया (6,200 डॉलर), बोस्निया हर्जेगोविना (6,300 डॉलर), सर्बिया (7,500 डॉलर), मोंटेनेग्रो (8,000 डॉलर), बेलारूस (8,300 डॉलर), अजरबैजान (8,500 डॉलर), और बुल्गारिया (9,700 डॉलर) का स्थान है. अन्य देशों जैसे रोमानिया, टर्की, रूस, ग्रीस, हंगरी, क्रोएशिया, पुर्तगाल, और स्लोवाकिया में यह 10,000 से 20,000 डॉलर के बीच है.
Poorest countries in Europe by GDP per capita (nominal):
1. 🇲🇩 Moldova: $4,500
2. 🇺🇦 Ukraine: $4,500
3. 🇽🇰 Kosovo: $4,700
4. 🇦🇲 Armenia: $5,300
5. 🇦🇱 Albania: $5,500
6. 🇲🇰 North Macedonia: $6,100
7. 🇬🇪 Georgia: $6,200
8. 🇧🇦 Bosnia and Herzegovina: $6,300
9. 🇷🇸 Serbia: $7,500
10.…— World of Statistics (@stats_feed) September 22, 2024
यूरोप के अमीर देशों की तुलना
यूरोप के सबसे अमीर देशों की सूची में वेटिकन सिटी पहले स्थान पर है, जहां प्रति व्यक्ति जीडीपी 63,000 डॉलर है. इसके बाद सैन मरीनो (61,200 डॉलर), अंडोरा (59,500 डॉलर), मोनाको (57,800 डॉलर), और लिकटेंस्टीन (56,000 डॉलर) शामिल हैं. स्विट्जरलैंड, लक्जमबर्ग, आइसलैंड, नॉर्वे, फिनलैंड, डेनमार्क, स्वीडन, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, और ऑस्ट्रिया में यह आंकड़ा 40,000 डॉलर से अधिक है. वहीं, ब्रिटेन की प्रति व्यक्ति जीडीपी 38,000 डॉलर के आसपास है.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश का यह शहर एक दिन के लिए बना था भारत की राजधानी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.