Bharat Express

एनकाउंटर का खौफ! तख्ती लेकर सरेंडर करने थाने पहुंचा इनामी बदमाश, बोला- माफ कर दो, दोबारा नहीं करूंगा अपराध

UP: घटना में शामिल अभिनव राणा खुद चलकर थाने पहुंचा और अपने गुनाह को कबूल करते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

Thief

सरेंडर करने थाने पहुंचा आरोपी

UP: यूपी में एक बदमाश के अंदर पुलिस का डर इतना समाया कि लूट की रकम लेकर खुद थाने सरेंडर करने पहुंच गया. इस दौरान उसके हाथ में एक तख्ती भी थी जिस पर लिखा था कि “साहब माफ कर दो गलती हो गई, दोबारा अपराध नहीं करूंगा.” यह पूरा वाकया उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है, जहां पुलिस की लगातार दबिश से अपराधी खुद बिल से निकल कर थाने पहुंच गया. पुलिस से उसका कहना था कि वह एनकाउंटर के डर से सरेंडर कर रहा है. लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल इस आरोपी पर पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है.

इस घटना को दिया था अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने लूट की इस घटना को सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र अंजाम दिया था. एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ थाने पहुंचे बदमाश समेत तीन लोगों ने लूट की थी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था. घटना में शामिल तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन एक आरोपी जिसका नाम अभिनव राणा था वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था, जिसे गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी.

इसे भी पढ़ें: मॉसक्विटो क्वॉइल से घर में लगी आग, दम घुटने से 7 लोगों की मौत, मरने वालों में डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल

कहा अब नहीं करुंगा अपराध

शुक्रवार की सुबह घटना में शामिल अभिनव राणा खुद चलकर थाने पहुंचा और अपने गुनाह को कबूल करते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इसके अलावा लूट के बाद उसके हिस्से में आए 40,000 रुपये भी उसने जमा कर दिए. मामले में एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, ” बीते एक मार्च को सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र में भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की यह घटना हुई थी. 16 मार्च को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहीं इस घटना में शामिल तीसरा आरोपी अभिनव राणा फरार था. थाना फतेहपुर पर उसने आज आकर सरेंडर किया है. अपने साथ में वह एक तख्ती लेकर आया था, जिस पर लिखा था कि मैं खुद से सरेंडर कर रहा हूं.”

Bharat Express Live

Also Read