Bharat Express

Bahraich: तिलक का खाना बना जान की मुसीबत, 41 लोगों को हुई उल्टी और दस्त की शिकायत, इन पर होगी कड़ी कार्रवाई  

UP News: जिलाधिकारी ने मामले में बेहतर उपचार ग्रामीणों को दिलवाने का आश्वासन दिया है. इसी के साथ ही मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

फोटो-सोशल मीडिया

Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर तिलक समारोह का खाना लोगों की जान के लिए मुसीबत बन गया है. खबर सामने आ रही है कि यहां भोजन करने के बाद एक-दो नहीं पूरे 41 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को आनन-फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तो वहीं इसकी सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, जिले के थाना राम गांव क्षेत्र के महरी बौकहा गांव में 12 फरवरी को श्याम लाल के बेटे रिंकू का तिलक समारोह था. बताया जा रहा है कि, इस कार्यक्रम में हुजूरपुर क्षेत्र के गुदुवापुर से तिलक लेकर लोग महरी पहुंचे थे. बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि लोग यहां पर खाना खाने के बाद घर चले गए, लेकिन दूसरे ही दिन अधिकांश लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत शुरू हो गई. एक-एक कर अधिक लोगों की हालत बिगड़ने पर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. उधर लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. तो जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं और पीड़ितों का हाल जाना है. मरीजों को इमरजेंसी व चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं पूरे मामले को लेकर डीएम मोनिका रानी ने कहा है कि प्रथम दृष्ट्या मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है. बाकि आगे की जांच की जा रही है. सभी मरीजों की निगरानी की जा रही है. साथ ही इमरजेंसी टीम को भी निर्देश दे दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Kisan Andolan: “ये कैसा अमृतकाल किसानों पर आंसू गैस के गोलों की बौछार, धिक्कार…” अखिलेश ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

होगी कार्रवाई

वहीं एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि, सुरक्षा टीम मौके पर है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. अगर खाने में दूषित पदार्थ पाया जाता है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एससी वृंदा शुक्ला ने कहा कि, जांच के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं. वहीं ग्रामीण रफीकुल्ला खान ने बताया कि, गांव में सामूहिक भोज का कार्यक्रम था, जिसमें खाना खाने के बाद सभी लोग बीमार पड़ गए हैं. सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई है. सभी बीमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read