Bharat Express

New CEC: ज्ञानेश कुमार बने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, विवेक जोशी चुनाव आयुक्त होंगे

ज्ञानेश कुमार भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त बने. वे 19 फरवरी से कार्यभार संभालेंगे. विवेक जोशी चुनाव आयुक्त नियुक्त हुए. राहुल गांधी ने इस पर असहमति जताई और सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया.

भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में वरिष्ठ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति कर दी गई है. वे 19 फरवरी 2025 से पदभार ग्रहण करेंगे. मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है.

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे.

विवेक जोशी चुनाव आयुक्त बनाये गये

इसके साथ ही सरकार ने विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है. वे हरियाणा के मुख्य सचिव और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू अपने पद पर बने रहेंगे.

कांग्रेस से राहुल गांधी ने किया विरोध

बैठक के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने असहमति जताई और कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए बैठक स्थगित होनी चाहिए थी. उन्होंने बैठक के बाद एक डिसेंट नोट जारी किया. कांग्रेस ने भी इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए था.

26 जनवरी 2029 तक रहेगा कार्यकाल

नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा. वे इस दौरान देश में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाएंगे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read