Bharat Express

Defence News: HAL को ₹62,700 करोड़ का LCH ऑर्डर, रक्षा मंत्रालय के अनुबंधों ने बनाया नया रिकॉर्ड

Defence News: रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ ₹62,700 करोड़ का अनुबंध किया है, जिसमें भारतीय वायुसेना और सेना के लिए 156 प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) की आपूर्ति शामिल है.

Defence News, HAL LCH
Prashant Rai Edited by Prashant Rai

Defence News: रक्षा मंत्रालय (MoD) ने शुक्रवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ दो बड़े अनुबंध किए हैं. इन अनुबंधों के तहत HAL भारतीय वायुसेना (IAF) और भारतीय सेना को कुल 156 ‘प्रचंड’ लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) की आपूर्ति करेगा. इस सौदे की कुल कीमत ₹62,700 करोड़ (कर छोड़कर) है. भारतीय वायुसेना के लिए 66 LCH और भारतीय सेना के लिए 90 LCH खरीदे जाएंगे.

हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति 2027-28 से शुरू होगी और अगले पांच वर्षों तक जारी रहेगी. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ये हेलीकॉप्टर दुर्गम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेना की युद्ध क्षमता को बढ़ाएंगे.

स्वदेशी तकनीक और रोजगार के नए अवसर

LCH पूरी तरह से भारत में विकसित किया गया पहला युद्धक हेलीकॉप्टर है. यह 5,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है. इस प्रोजेक्ट में 250 से अधिक भारतीय कंपनियां शामिल होंगी, जिनमें ज्यादातर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) हैं. इस सौदे से 8,500 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी. सरकार का लक्ष्य इस हेलीकॉप्टर को 65% तक स्वदेशी बनाना है. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS), जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, ने इस सौदे को मंजूरी दी.

इसके अलावा, रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका की Metrea Management कंपनी के साथ भी एक अनुबंध किया है. इस सौदे के तहत, भारतीय वायुसेना और नौसेना के पायलटों को प्रशिक्षण देने के लिए KC-135 फ्लाइट-रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट (FRA) किराए पर लिया जाएगा. यह विमान अगले छह महीनों में उपलब्ध होगा और यह पहली बार होगा जब IAF किसी टैंकर विमान को वेट लीज़ पर ले रहा है.


ये भी पढ़ें- Defence News: रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया नीति के तहत ₹1.27 लाख करोड़ का रिकॉर्ड उत्पादन और निर्यात में 30 गुना वृद्धि


इन अनुबंधों के बाद 2024-25 में रक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए कुल सौदों की कीमत ₹2.09 लाख करोड़ को पार कर गई है. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है और 2023-24 के पिछले रिकॉर्ड से दोगुना है.

LCH की खासियतें

LCH एक मल्टी-रोल कॉम्बैट हेलीकॉप्टर है. यह सतह और हवा में हमला करने में सक्षम है. इसमें स्टील्थ तकनीक, बख्तरबंद सुरक्षा और नाइट अटैक की क्षमता है. यह नए नेविगेशन सिस्टम, नाक पर लगी गन और एयर-टू-एयर मिसाइलों से लैस है. यह ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में भी दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमले कर सकता है. इससे पहले, HAL को 15 सीमित सीरीज प्रोडक्शन (LSP) हेलीकॉप्टरों का ऑर्डर दिया गया था. इसमें IAF के लिए 10 और सेना के लिए 5 हेलीकॉप्टर शामिल थे, जिनकी कीमत ₹4,264 करोड़ थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read