Bharat Express

चुनाव आयोग ने हरियाणा में बदली वोटिंग की तारीख, अब 1 नहीं 5 अक्टूबर को होगा मतदान, 8 को आएंगे परिणाम

मतदान और मतगणना की तारीखों में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि हरियाना में आगामी त्योहारों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

Election Commission

चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है. अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर, दोनों राज्यों की मतगणना की तारीख में भी बदलाव किया है. अब 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले 4 अक्टूबर को मतगणना की तारीख तय की गई थी.

मतदान और मतगणना की तारीखों में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि हरियाना में आगामी त्योहारों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

बता दें कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. चुनाव आयोग ने जब इसका ऐलान किया था, तब एक अक्तूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को परिणाम जारी करने की घोषणा की थी.

हरियाणा के साथ ही साथ जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों के लिए एक ही साथ ऐलान किया था. जिसके मुताबिक जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में मतदान होंगे. वहीं 4 अक्तूबर को परिणाम आने थे, लेकिन चुनाव आयोग ने तारीखों में बदलाव किया है. दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम एक साथ 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर युवक ने की हमले की कोशिश, लगाए मुर्दाबाद के नारे

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read