

Haryana: हरियाणा में आज बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 में एक घर में हुए विस्फोट ने चार लोगों की जान ले ली और एक व्यक्ति घायल हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया.
घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, विस्फोट घर के अंदर हुआ था, और इसे घरेलू गैस सिलेंडर या किसी अन्य सामग्री से जोड़कर देखा जा रहा है. फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति का आकलन कर रही है.
धमाके के बाद से इलाके में शोक की लहर है, और स्थानीय लोग इस हादसे को लेकर बेहद चिंतित हैं. अभी तक किसी भी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनावी बांड जांच की मांग पर उठाए सवाल
रिपोर्टर : भरत कुमार द्विवेदी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.