Bharat Express

Raju Punjabi : ‘देसी देसी ना बोल्या कर…’ गाने वाले हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी नहीं रहे, सपना चौधरी संग थी मशहूर जोड़ी

Singer Raju Punjabi Latest news: राजू पंजाबी मूलत: राजस्थान के हनुमानगढ़ के रावतसर के रहने वाले थे. उनकी तबियत काफी समय से खराब चल रही थी. एक बार ठीक होने पर उन्हें छुट्‌टी दे दी गई थी, लेकिन फिर हालात बिगड़ गई. वो महज 40 साल के थे.

singer raju punjabi

राजू पंजाबी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जाने-पहचाने चेहरे थे. उनके गाने सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी जैसे चर्चित गाने हैं. सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी. उन्होंने हरियाणा में म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी.

Singer Raju Punjabi Death: ‘देसी देसी ना बोल्या कर…’ जैसा पॉपुलर गाने देने वाले हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी नहीं रहे. मंगलवार रात राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पिछले 10 दिन से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें काला पीलिया था. इस वह से उनके लीवर और फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था. हालात बिगड़ने के कारण उन्हें वैंटिलेटर पर रखा गया था.

राजस्थान में किया जाएगा अंतिम संस्कार

खबर है कि आज सुबह राजू पंजाबी के शव को उनके पैतृक राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव रावतसर खेड़ा में ले जाया गया है. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके एक परिचित ने बताया कि राजू पंजाबी ने हिसार के आजाद नगर में एक मकान किराए पर लिया हुआ था. उनकी मौत की खबर आने के बाद कुछ लोग उनके किराए के मकान पर पहुंचे. हालांकि, उनके शव को वहां नहीं लाया गया. अस्पताल से सीधे राजस्थान के लिए रवाना कर दिया गया.

1996 में भजनों से की थी गायन की शुरुआत

राजू पंजाबी ने 1996 में भजनों से अपने गायन की शुरुआत की थी. उनके गाने गांव-कस्‍बों में काफी सुने जाते थे. उन्‍होंने देसी-देसी, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब, सैंडल जैसे मशहूर गाने हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री देकर एक नई पहचान बनाई. खासकर, राजू पंजाबी ने हरियाणवी गायन को नई उूंचाई दी. सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर हुई. राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ था. जिसके बोल- ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ हैं.

आधा परिवार हरियाणा तो आधा राजस्‍थान में रह रहा

राजू पंजाबी का आधा परिवार हरियाणा तो आधा राजस्‍थान में रह रहा है. वह 3 बेटियों के पिता थे. मौजूदा समय में वह हरियाणा में हिसार के आजाद नगर में रह रहे थे.

यह भी पढ़ें: PM Modi Meet Falguni Shah: पीएम मोदी से मिलकर खुश नजर आईं ग्रैमी विनर फाल्गुनी शाह, बोलीं- 6 महीने किया है साथ में काम



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read