देश

नौतपा का प्रकोप: देश के इन राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी, लू की चपेट में आने से अकेले बिहार में 59 लोगों की मौत

Heat Wave in India 2024: देश के अधिकतर राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. राजस्थान, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में लू के थपेड़ों से जीव-जंतु, मनुष्य सभी बेहाल हैं. इन राज्यों में हीटवेव के कारण बीते कुछ दिनों में ही सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं.

संवाद सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में नौतपा के छठे दिन बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 166 लोगों की जान चली गई. बुंदेलखंड और राज्य के मध्यवर्ती जिलों में गर्मी और लू से 47 लोगों की मौत हो गई. वाराणसी और आस-पास के जिलों में 72 लोगों की जान गई, जिनमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, हेड कांस्टेबल, रेल कर्मी, होमगार्ड और इंजीनियर भी शामिल हैं. प्रयागराज में 11, कौशांबी में 9, प्रतापगढ़-गोरखपुर में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. अंबेडकरनगर में लू लगने से चार श्रावस्ती व गोंडा में एक-एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है.

बिहार-झारखंड भी नौतपा से तप रहे

बिहार की बात करें, तो इन दिनों वहां राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. कल ही के दिन बिहार में हीट वेव से मरने वालों की संख्या 59 दर्ज की गई, इसी प्रकार झारखंड में 15 लोगों की मौत हुई. ओडिशा के राउरकेला में 6 घंटे के दौरान 10 लोगों ने दम तोड़ दिया.

बिहार के इन जिलों में गर्मी से हुई मौतें

  • औरंगाबाद में 15
  • पटना में 11
  • भोजपुर में 10
  • सासाराम 8
  • कैमूर 5
  • गया 4
  • मुजफ्फरपुर में 2
  • बेगूसराय, बरबीघा, जमुई और सारण में एक-एक व्यक्ति की माैत हुई है.

(सरकार ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.)

अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार

भीषण गर्मी की वजह से बिहार में आज भी कई लोगों की मौत हो गई है. यहां कई जिलों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार है. राजधानी पटना की अगर हम बात करें तो यहां पारा 43 डिग्री के आसपास है. भीषण गर्मी के चलते रोजमर्रा के काम करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक रिक्शा चालक विनोद कुमार ने बताया कि पहले वह हर रोज दो से तीन सौ रुपए तक कमाते थे, लेकिन गर्मी की वजह से लोग अब अपने घरों से बाहर बहुत कम निकल रहे हैं. इसलिए कमाई अब घटकर डेढ़ सौ से दो सौ रुपए हो गई है.

सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया

गर्मी के चलते बिहार में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बीमार पड़ रहे हैं. हालात को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. अत्यधिक गर्मी और कई जिलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के चलते आठ जून तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है. बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने गुरुवार को सभी जिलों के पदाधिकारियों को एक पत्र लिखकर कहा था कि बिहार के अधिकांश जिले पिछले कुछ दिनों से अप्रत्याशित भीषण गर्मी के साथ-साथ लू के प्रकोप में है. गया, औरंगाबाद, कैमूर जैसे जिलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. यही स्थिति कमोबेश अन्य सभी जिलों की भी है.

8 जून तक यही स्थिति बने रहने की संभावना

बिहार में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रतिनिधि द्वारा यह अनुमान लगाया गया कि ऐसी स्थिति 8 जून तक बने रहने की संभावना है. ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 8 जून तक शिक्षण कार्य बंद रखा जाए, ताकि गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Leopard Attack In Lakhimpur Kheri: पिता के हाथ से पुत्र को खींच ले गया तेंदुआ, पेड़ पर बैठकर बनाया निवाला

लखीमपुर खीरी में रहने वाले मुन्नर अली ने बताया कि वे साइकिल से मिट्टी ढो…

4 hours ago

दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स से जुड़े मामले की जांच शुरू करने की तैयारी में ED

ED दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ रुपए के ड्रग्स से जुड़े मामले की जांच…

5 hours ago

दिल्ली दंगे मामले में बड़ा फैसला: कड़कड़डूमा कोर्ट ने 11 आरोपियों को संदेह के आधार पर बरी किया

कोर्ट ने दिल्ली दंगे के एक मामले में जिन लोगों को बरी किया है उनपर…

5 hours ago

PM Internship Scheme क्या है? ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक पीएम इंटर्नशिप योजना को…

5 hours ago

PM Modi Maharashtra Visit: PM मोदी ने की पोहरादेवी मंदिर में पूजा, बंजारा महिलाओं ने ऐसे किया उनका स्‍वागत

पीएम मोदी ने अपने थाणे और वर्धा दौरे के दौरान महाराष्‍ट्र में अनेक परियोजनाओं का…

6 hours ago

दिल्ली दंगा साजिश मामला: कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपियों को लगाई फटकार, कहा- अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए

कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर बाजपेयी ने यह भी कहा कि आरोपियों की…

6 hours ago