Bharat Express

Holi 2023: गुरुग्राम वाले शुभम ने 14 बार मांगी ‘भांग की गोली’ तो परेशान हो गया Zomato, दिल्ली पुलिस ने भी ले ली फिरकी

Holi 2023: दिल्ली पुलिस के फिरकी वाला ट्वीट करते ही उस पोस्ट पर यूजर ने भी काफी मजेदार कमेंट किए. वहीं एक शुभम नाम के यूजर ने भी कमेंट लिख कर अपनी बात कही है.

Bhang Zomoto

सांकेतिक तस्वीर

Holi 2023: कल देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इससे पहले ही लोग इसके रंग में रंगें हुए नजर आ रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से होली से जुड़ी ऐसी खबरें आ रही हैं जो काफी अजीबो गरीब हैं. ऐसी ही एक खबर गुड़गांव से आई हैं, जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर भी हो रही है. होली के अवसर पर फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो भी एक अजीब सी दुविधा में फंसी नजर आई.

कंपनी के अनुसार गुड़गांव के शुभम पर होली का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने कंपनी से कई बार भांग की गोली की डिमांड कर दी. शुभम की इस डिमांड से फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो भी तंग आ गई. कंपनी ने इसके बारे में ट्वीट भी किया. इसे लेकर कंपनी का कहना था कि शुभम ने एक दो बार नहीं बल्कि 14 बार भांग की गोली ऑर्डर की. कंपनी के इस ट्वीट पर आम लोग तो छोड़िए दिल्ली पुलिस भी खुद को चुटकी लेने से नहीं रोक पाई.

कंपनी ने किया यह ट्वीट

कंपनी ने ट्वीट करते हुए कहा, कृपया गुड़गांव से शुभम को कोई बताएं कि हम भांग की गोली नहीं पहुंचाते हैं. उसने हमसे 14 बार पूछा है. कंपनी ने अपने इस ट्वीट के साथ आंसुओं वाली इमोजी भी लगाई है. जोमैटो के इस ट्वीट पर दिल्ली पुलिस भी खुद को रिप्लाई करने से नहीं रोक पाई.

इसे भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह ने किया होली न मनाने का ऐलान, बोले- होली तो सबसे अच्छी मनीष सिसोदिया के घर होती थी

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट में लिखा यह

दिल्ली पुलिस ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा,अगर कोई शुभम से मिलता है …. उससे कहो कि अगर वह भांग का सेवन करता है तो गाड़ी मत चलाए. दिल्ली पुलिस के ऐसा ट्वीट करते ही उसकी पोस्ट पर यूजर ने भी काफी मजेदार कमेंट किए. वहीं एक शुभम नाम के यूजर ने भी कमेंट कर लिखा कि वह दिल्ली में रहता है और होली पर भांग खाया जाता है, इसके अलावा इस दिन मेरा जन्मदिन भी है. कृपया मेरी स्थिति को समझने का प्रयास करें.

कंपनी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर इसे काफी शेयर किया जा रहा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read