Bharat Express

सिविल सर्विस डे की गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई, बोले- योजनाओं और नीतियों को क्रियान्वित से लेकर सुशासन प्रदान करने में आपने दृढ़ता से काम किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को 17वें सिविल सर्विस डे (Civil Service Day) की सिविल सेवकों को बधाई दी. उन्होंने सिविल सेवकों को उनके योगदान के लिए सराहा.

Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को 17वें सिविल सर्विस डे (Civil Service Day) की सिविल सेवकों को बधाई दी. उन्होंने सिविल सेवकों को उनके योगदान के लिए सराहा. उन्होंने कहा कि सिविल सेवकों की भूमिका, नीति निर्माण और कार्यान्वयन ने नागरिकों की भलाई और देश के विकास को प्रभावित किया है.

Civil Service Day की अमित शाह ने दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, सिविल सेवा दिवस (Civil Service Day) पर हमारे सिविल सेवकों को हार्दिक शुभकामनाएं. चाहे योजनाओं और नीतियों को क्रियान्वित करना हो या सुशासन प्रदान करना हो, हमारे सिविल सेवकों ने दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ काम किया है. यह दिन राष्ट्र की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और मजबूत करे.

पीएम मोदी ने सिविल सेवकों को किया संबोधित

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने सिविल सर्विस डे (Civil Service Day) के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान सिविल सेवकों के योगदान को सराहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, “इस बार का सिविल सर्विस डे कई वजहों से बहुत विशेष है. इस साल हम अपने संविधान का 75वां वर्ष मना रहे हैं और यह सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का भी साल है. 21 अप्रैल, 1947 को सरदार वल्लभभाई पटेल ने आप सभी को ‘भारत का स्टील फ्रेम’ कहा था यानी ईमानदारी और अनुशासन से भरे सिविल सेवक.”

यह भी पढ़ें- Civil Service Day: “आज की नीतियां तय करेंगी एक हजार साल का भविष्य”, पीएम मोदी बोले- सरदार पटेल ने आपको कहा था ‘भारत का स्टील फ्रेम’

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर दिए अपने भाषण का जिक्र करते हुए कहा, “कुछ समय पहले मैंने लाल किले से कहा था कि आज के भारत को आने वाले 1 हजार साल की नींव को मजबूत करना है. एक हिसाब से देखें तो 1 हजार साल की सहस्त्राब्दी के पहले 25 साल बीत गए हैं. यह नई शताब्दी का 25वां साल है और नई सहस्त्राब्दी का भी 25वां साल है. हम आज जिन नीतियों पर काम कर रहे हैं, जो निर्णय ले रहे हैं, वे 1 हजार साल का भविष्य तय करने वाले हैं.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read