Bharat Express

गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर हवाई अड्डे पर रखी नए टर्मिनल की आधारशिला

गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल की आधारशिला रखी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रदेश के सबसे बड़े टर्मिनल भवन और एयरपोर्ट विस्तार के कार्य की आधारशिला रखी है. साढ़े 400 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला ग्वालियर का नया राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट टर्मिनल 180 एकड़ में स्थापित होगा. ये पुराने टर्मिनल से 8 गुना ज्यादा बड़ा होगा. खास बात यह है कि ये एयरपोर्ट सौर ऊर्जा से संचालित होगा.

यहां से शाह  व्यापार मेला ग्राउंड पहुंचे और जनसभा को संबोधित भी किया. शाह ने कहा कि बीजेपी के विकास के काम के साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. कमलनाथ सरकार पर कई योजनाएं बंद करने का आरोप भी लगाया है. इस मौके पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित थे.

ग्वालियर उन शहरों में से एक है जो सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन का हिस्सा हैं . ग्वालियर में लगभग साडे 400 करोड़ की लागत से बना यह टर्मिनल मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा एयर टर्मिनल हैं .पहले चरण में एयर टर्मिनल बिल्डिंग बनाने में 240 करोड़ रुपए लगेंगे  ऐप्रेन और टैक्सी वे के निर्माण में 30 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च होंगे.

भारत एक्सप्रेस

 

Also Read