

संवाददाता- भरत कुमार द्विवेदी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने हाल ही में कहा कि ISRO एक मिशन पर काम कर रहा है, जिसमें भारत का एक नागरिक चंद्रमा पर जाएगा और उसे सुरक्षित रूप से वापस लाया जाएगा. यह मिशन 2040 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
डॉ. नारायणन ने इस मिशन को भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि ISRO भविष्य में अंतरिक्ष यात्रा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए इस योजना को कार्यान्वित करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का यह कदम भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सहायक साबित होगा.
इसके साथ ही डॉ. नारायणन ने यह भी बताया कि भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन 2030 तक स्थापित कर लिया जाएगा. यह भारत के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी, जो अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में देश की स्थिति को और मजबूत करेगी.
ISRO के इस ऐतिहासिक कदम से देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नई दिशा का जन्म होगा. इस मिशन और अंतरिक्ष स्टेशन के माध्यम से भारत का नाम दुनिया के प्रमुख अंतरिक्ष अनुसंधान देशों में शामिल होगा.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने पहले ही कई सफल अंतरिक्ष मिशनों के साथ देश का नाम रोशन किया है, और अब यह नया कदम भारतीय वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष उद्योग के लिए गर्व का कारण बनेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.