
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक, 4 से 5 आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है.
सुरक्षाबलों को हीरानगर सेक्टर के सान्याल गांव में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. तलाशी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल सुरक्षाबल मोर्चा संभाले हुए हैं. अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजा गया है.
जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही घुसपैठ की घटनाएं
बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं. 17 मार्च को कुपवाड़ा में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. हाल ही में कठुआ जिले में आतंकियों ने 3 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी. मारे गए लोगों में एक 14 साल का लड़का भी शामिल था.
इससे पहले, डोडा जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का खुलासा किया था. वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे. जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही इन घटनाओं के चलते सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.