Bharat Express

Jharkhand: अवैध खनन मामले में साहिबगंज DC और CM के प्रेस सलाहकार पिंटू को समन, कैबिनेट का ED को पत्र– FIR में है अस्पष्टता

झारखंड के साहिबगंज में 12,50 करोड़ के अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में सत्तारूढ़ पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस बीच ईडी को एक पत्र लिखा गया है.

jharkhand cm hemant soren press-advisor-pintu

सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू

Jharkhand Sahibganj Mining Case: झारखंड के साहिबगंज डीसी और अभिषेक प्रसाद पिंटू को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन दिया गया. जिसके बाद अब कैबिनेट सचिव ने ईडी को पत्र लिखा है. उस पत्र में उन मामलों की जानकारी मांगी गई है, जिनमें साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव को तलब किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लिखे पत्र में कैबिनेट सचिव ने कहा है कि उस एफआईआर के बारे में अस्पष्टता है, जिसमें डीसी और सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को तलब किया गया था. मालूम हो कि कुछ समय पहले भी DGP ने ईडी को ऐसा ही पत्र लिखा था, जब केंद्रीय एजेंसी ने अवैध खनन मामले में साहिबगंज में तैनात 2 डीएसपी प्रमोद मिश्रा और राजेंद्र दुबे को तलब किया था. इससे दो दिन पहले झारखंड के साहिबगंज में 12,50 करोड़ के अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में पूर्व विधायक पप्पू यादव से पूछताछ की गई थी.

यह भी पढ़िए: Jharkhand: समन मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ED को पत्र, कहा- आप पहले आरोप बताएं, हम सहयोग करेंगे

1

एजेंसी ने इन्हें 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

इससे पहले ईडी ने समन जारी करते हुए सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी को ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था. एजेंसी ने साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को 11 जनवरी और बिल्डर विनोद सिंह को 15 जनवरी को ईडी ऑफिस आने के लिए कहा. संवाददाता ने बताया कि अगर ये लोग तय तारीख पर ईडी ऑफिस नहीं पहुंचते हैं तो फिर से समन जारी किया जाएगा.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read