
Khelo India Beach Games 2025: भारत सरकार की प्रतिष्ठित “खेलो इंडिया” पहल के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे पहले खेलो इंडिया बीच गेम्स (KIBG) 2025 का आयोजन 19 मई से 24 मई, 2025 तक दमन एवं दीव केंद्र शासित प्रदेश के खूबसूरत घोघला बीच, दीव पर होने जा रहा है. यह आयोजन न केवल भारत के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ रहा है, बल्कि इसे सफल बनाने में दमन एवं दीव प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
इस आयोजन की सफलता का श्रेय जाता है माननीय प्रशासक श्री प्रफुल के. पटेल को, जिनके सक्षम नेतृत्व और दूरदृष्टि के कारण दीव आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक नई पहचान बना रहा है.
19 मई को उद्घाटन समारोह
खेलों का उद्घाटन समारोह 19 मई 2025 को घोघला बीच पर आयोजित किया गया, जिसमें कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही:
- डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री
- एडमिरल डी. के. जोशी (सेवानिवृत्त), अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के माननीय उपराज्यपाल
- श्री के. कैलासनाथन, पुडुचेरी के माननीय उपराज्यपाल
- श्री प्रफुल के. पटेल, दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव और लक्षद्वीप के माननीय प्रशासक
इन सभी विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक बना दिया.
खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी और स्पर्धाएं
इस वर्ष खेलो इंडिया बीच गेम्स में 1000 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं, जो छह पदक खेलों और दो डेमो खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. यह आयोजन एक टीम चैंपियनशिप फॉर्मेट में होगा, जहां प्रत्येक खिलाड़ी या टीम द्वारा जीते गए पदक उनके राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के कुल पदक तालिका में जोड़े जाएंगे.
सुरक्षा और प्रबंधन की चाक-चौबंद व्यवस्था
इस आयोजन के लिए दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं. कुल 2391 प्रतिभागी व स्टाफ 17 से 25 मई तक दीव में रहेंगे, जिनके लिए प्रशासन ने निम्नलिखित व्यवस्थाएँ की हैं:
- ठहराव स्थलों, कार्यक्रम स्थलों और मार्गों पर क़ानून व्यवस्था बनाए रखना
- संदिग्ध वस्तुओं और वाहनों पर कड़ी निगरानी
- सार्वजनिक और निजी संपत्तियों की सुरक्षा
- ट्रैफिक नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था
बीते वर्ष की सफलता को नई ऊंचाई
पिछले वर्ष 2024 में भी इसी स्थान पर एक बीच गेम्स आयोजन हुआ था, जिसमें मध्य प्रदेश ने चैंपियन बनकर जीत दर्ज की थी. इस बार के आयोजन को और भव्य रूप में प्रस्तुत कर, खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 को एक राष्ट्रीय पहचान दी जा रही है.
KIBG 2025 न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि यह भारत के युवाओं को नए अवसर, पहचान और प्रेरणा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. दीव प्रशासन और माननीय प्रशासक श्री प्रफुल के. पटेल जी के नेतृत्व में यह आयोजन देश के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में याद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष में बढ़ती भारत की ताकत: कैसे NavIC और ASAT तकनीक आधुनिक युद्ध में चौथी शक्ति बन रहे हैं?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.