Bharat Express

PK Arrested In Bihar: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर ऐसा क्या बोले एक्टर खेसारी लाल, जो मच गया ‘गदर’!

खेसारी लाल यादव ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इससे बिहार के छात्र प्रभावित होंगे, क्योंकि एक आंदोलन को कुचला गया है. हम बिहार के उज्जवल भविष्य की बात कर रहे हैं.

Khesari Lal Yadav Prashant Kishor

खेसारी लाल यादव ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर बयान दिया.

बिहार में जन सुराज पार्टी के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का बयान सामने आया है. खेसारी ने 6 जनवरी, 2025 को अपने एक्स (X) हैंडल से एक पोस्ट किया और बिना नाम लिए प्रशांत किशोर और उनकी टीम पर तीखा हमला किया.

खेसारी ने कहा, “जिसका डर था, वही हुआ. नेता फिर अपना नया ठिकाना खोज लेंगे, कोचिंग वाले का दुकान चलने लगा होगा.”

उन्होंने आगे लिखा कि मीडिया जल्द ही ब्रेकिंग न्यूज दिखाएगी, लेकिन बिहार के छात्र ही इससे प्रभावित होंगे और आगे भी प्रभावित होते रहेंगे. खेसारी ने आरोप लगाया कि एक आंदोलन को दबा दिया गया है और यह सब मिलकर किया गया है.

बिहार के भविष्य पर जताई चिंता

खेसारी लाल यादव ने अपनी एक और पोस्ट में बिहार के भविष्य को लेकर अपनी चिंता जताई. उन्होंने लिखा, “ना जात हूं, ना पात हूं… मैं बिहार के उज्जवल भविष्य के साथ हूं!” खेसारी ने कहा कि वह बिहार के लिए अपनी आवाज उठाएंगे, भले ही वह नौकरी दे सकें या नहीं. वे अपने सामर्थ्यानुसार लोगों के हक के लिए खड़े होंगे.

खेसारी ने यह भी कहा कि जब वह दूसरे राज्यों में होते हैं तो बिहारी होते हैं, लेकिन अपने घर बिहार लौटने पर जाति-पात की दीवारें उभर आती हैं. उन्होंने आग्रह किया कि बिहार के भविष्य के लिए इन दीवारों को खत्म किया जाना चाहिए.

प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन पर तंज

खेसारी ने इस पोस्ट में प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन पर भी तंज कसा था. उन्होंने एक एक्स यूजर के द्वारा उन्हें गर्दनीबाग बुलाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वहां वैनिटी वैन वाले लोग पहले से हैं, मुझ जैसे छोटे लोगों को मत बुलाओ.” खेसारी ने यह भी चेतावनी दी कि अगर लोग अपनी ताकत पहचान कर अपनी लड़ाई खुद नहीं लड़ेंगे, तो वे हमेशा किसी नेता के पीछे रहेंगे.

यह भी पढ़िए: “ये आंसू भारी पड़ेंगे…”, BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान से आहत Delhi CM आतिशी रोने लगीं – VIDEO



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read