फोटो-IANS
Ladakh Tank Accident News: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर भारतीय सेना के जवानों के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के जवान लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने का टैंक अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसमें टैंक पानी के भीतर ही फंस गए. इस हादसे में पहले ही अधिकारियों ने कई जवानों की जान जाने की आशंका जताई थी.
बता दें कि लद्दाख समेत देश के कई हिस्सों में गर्मियों का मौसम चल रहा है इसी के साथ ही देश के तमाम हिस्सों में मॉनसून की भारी बारिश भी हो रही है. माना जा रहा है कि बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा होगा. वहीं न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, लद्दाख क्षेत्र में एक टैंक युद्ध अभ्यास के दौरान सेना के पांच जवानों की मौत हो गई जब जिस धारा से टैंक गुजर रहे थे उसमें अचानक बाढ़ आ गई.
Five Army soldiers swept away in flash floods near Line of Actual Control in Ladakh: officials
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2024
ऊंचाई इलाकों में बादल फटने से आई बाढ़
आधिकारिक सूत्रों ने लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर से बताया कि शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास दौलत बेग ओडे इलाके में टैंक युद्ध का अभ्यास चल रहा था. इस अभ्यास के दौरान टैंकों द्वारा जिस जलधारा को पार किया जा रहा था, ऊंचाई वाले इलाकों में बादल फटने के कारण अचानक उसमें बाढ़ आ गई.
जूनियर कमीशंड अधिकारी भी शहीद
सूत्रों ने कहा, “एक टैंक अचानक आई बाढ़ में फंस गया, जिसमें पांच सैनिक मारे गए.” इस हादसे में मारे गए लोगों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी के भी शामिल होने की खबर है. बाढ़ में सभी जवान बह गए थे. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रक्षा अधिकारियों ने बताया है कि हादसे के समय टैंक में सेना के पांच जवान मौजूद थे. इसमें एक जेसीओ और चार जवान शामिल थे. दौलत बेग ओल्डी में हादसे का शिकार हुआ टैंक भारतीय सेना का टी-72 टैंक था. भारत के पास 2400 टी-72 टैंक हैं. भारतीय सेना इन टैंकों का इस्तेमाल लंबे समय से कर रही है. हादसे के समय वहां पर भी कई और टैंक भी मौजूद थे. इस हादसे में कई जवान घायल भी बताए जा रहे हैं.
सेना ने चीन सीमा के पास ही बनाई टैंक रिपेयर फैसिलिटी
फिलहाल इस हादसे को लेकर खबर सामने आ रही है कि चीन सीमा के पास चल रहे इस अभ्यास में दोनों देशों के सैनिकों के बीच कोई झड़प नहीं हुई है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, लद्दाख में ये हादसा ऐसे समय पर हुआ है, जब पिछले महीने ही सेना ने दौलत बेग ओल्डी में टैंक रिपेयर फैसिलिटी बनाई गई है. पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सटी सीमा के पास ही सैन्य तैयारियों को मजबूत करने के लिए दो टैंक रिपेयर फैसिलिटी की स्थापना की गई है जिसमें से एक दौलत बेग ओल्डी में तो दूसरी एक न्योमा में स्थापित की गई है. गौरतलब है कि 14,500 फीट की ऊंचाई पर ये स्थापित होने वाली दुनिया का सबसे ऊंचाई वाली टैंक रिपेयर फैसिलटी है. यहां पर भारतीय सेना ने लगभग 500 टैंक तैनात किए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.