
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल आतंकी हमले में शहीद.
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल के रहने वाले नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) शहीद हो गए. विनय नरवाल (Vinay Narwal) की एक 3 दिन पहले शादी हुई थी, शादी, पगफेरे और फिर रिसेप्शन के बाद विजय नरवाल अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने के लिए कश्मीर पहुंचे थे. जहां आतंकियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. अब जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर कोई भी अंदर तक सिहर जाएगा.
Vinay Narwal की तीन दिन पहले हुई थी शादी
शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) के पड़ोस में रहने वाली सीमा ने बताया कि “अभी तीन दिन पहले ही विनय की शादी धूमधाम से हुई. जश्न 10 दिनों तक चला. वह बहुत प्यारा लड़का था- मैं तो बगल में ही रहती हूं. उसने इंजीनियरिंग की और बाद में क्लास वन ऑफिसर बनने के लिए नेवी की परीक्षा पास की. वे स्विट्जरलैंड में हनीमून मनाने की योजना बना रहे थे, लेकिन जब उसे छुट्टी नहीं मिली, तो वे कश्मीर चले गए. यह सब अचानक हुआ, जैसे किसी की बुरी नज़र लग गई हो. हमें कल रात यह खबर मिली. मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी. उसकी जुड़वां बहन और पिता उसे वापस लाने गए हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “हमने वीडियो देखे जिसमें एक लड़की रो रही थी और कह रही थी कि उसने आतंकवादियों से उसे भी मार डालने की विनती की, लेकिन उन्होंने उससे कहा कि ‘हम तुम्हें छोड़ रहे हैं, इसलिए तुम जाकर मोदी को बता सकती हो कि क्या हुआ.’
पुलिस की वर्दी में आए थे आतंकी
बता दें कि पहलगाम में हमले के वक्त आतंकियों ने नकली वर्दी पहनी हुई थी, इसलिए शुरुआत में किसी भी पर्यटक को उन पर शक नहीं हुआ. लेकिन थोड़ी देर बाद ही, जब उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछ कर उन पर फायरिंग शुरू कर दी, तो मौके पर भगदड़ मच गई. आतंकियों ने जानबूझकर ऐसे हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया, जो अपनी पत्नी या परिवार के साथ आए थे.
28 लोगों की हुई मौत
पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिससे बाद पूरे देश में आक्रोश है. यहां आतंकियों ने एक टूरिस्ट ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई. दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल भी हुए, जिनका इलाज चल रहा है. आतंक का शिकार हुए इन लोगों की कहानियां सामने आ रही हैं तो झकझोर कर रख दे रही हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.