Bharat Express

Election 2024 – Photo Story | तस्वीरों में ​देखिए राजनेताओं ने किस तरह से किया मतदान

आम लोगों के साथ तमाम राजनीतिक हस्तियों ने भी शनिवार को वोट डाला. हम तस्वीरों के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि राजनेताओं ने किस तरह से मतदान किया.

देश में जारी लोकसभा चुनाव अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. शनिवार (25 अप्रैल) को छठे चरण के चुनाव जारी हैं. इस चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं.

इसके अलावा इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 सीटें शामिल हैं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की अनंतनाग राजौरी सीट पर भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं. इस सीट पर मतदान पहले तीसरे चरण में होने थे, लेकिन इसे छठे चरण में शिफ्ट कर दिया गया है.

इस चरण में 889 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला 11 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे. चुनाव आयोग ने सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए हैं.

इस बार के चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई, चौथे चरण में 13 मई और पांच चरण में 20 मई को मतदान डाले जा चुके हैं. सातवें चरण के चुनाव 1 जून को होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

आम लोगों के साथ तमाम राजनीतिक हस्तियों ने भी शनिवार को वोट डाला. हम तस्वीरों के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि राजनेताओं ने किस तरह से मतदान किया. सभी तस्वीरें समाचार एजेंसी IANS की हैं.


1. 25 मई को नई दिल्ली में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में छठे चरण के तहत वोट डालने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उंगली पर लगी स्याही का निशान दिखाती हुईं.


2. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोट डालने के बाद नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ सेल्फी लेते नजर आए.


3. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता केजरीवाल और बच्चों के साथ दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोट डाला.


4. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अनंतनाग के बिजबेहरा में अपना वोट डाला.


5. केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत वोट डाला.

6. ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अपना वोट डाला.


7. दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज और पिता पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने भी वोट डाला. भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी पहली बार चुनाव मैदान में हैं. नई दिल्ली सीट पर उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता और तीन बार के विधायक सोमनाथ भारती से है.


8. भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को नई दिल्ली में वोट डाला. उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार उन्हें चुनौती दे रहे हैं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read