Bharat Express

भारत एक्सप्रेस के विजन सत्य, साहस और समर्पण की एक और उड़ान, ‘लखनऊ’ ब्यूरो ऑफिस का उद्घाटन, अब यूपी खबरों को भी मिलेगी नई धार

‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के 25 सालों के लंबे पत्रकारीय जीवन के अनुभवों की झलक ‘न्यूज चैनल’ के जरिए देखने को मिल रही है.

Bharat Express

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय की मौजूदगी में ब्यूरो ऑफिस का उद्घाटन हुआ. यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने फीता काट कर ऑफिस उद्घाटन किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, सपा की वरिष्ठ नेता जूही सिंह, बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह, मौजूद रहे. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया एडवाइजर मृत्युंजय कुमार, प्रमुख सचिव गृह और सूचना संजय प्रसाद और सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

राज्य मुख्यालय ऑफिस के उद्घाटन के बाद अब भारत एक्सप्रेस पर उत्तर प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर देखने को मिलेगी. भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय की कोशिश है कि उन खबरों को प्रमुखता से दिखाया, जिन्हें दूसरे खबरिया चैनल नहीं दिखाते हैं.

‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के 25 सालों के लंबे पत्रकारीय जीवन के अनुभवों की झलक ‘न्यूज चैनल’ के जरिए देखने को मिल रही है. भारत एक्सप्रेस’ न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन उपेंद्र राय की कोशिश है कि दर्शकों को ‘व्यूज कम और न्यूज ज्यादा’ दिखाई जाए. न्यूज चैनल भारत एक्सप्रेस सत्य, साहस और समर्पण के संकल्प के साथ देश, दुनिया से लेकर खेल और मनोरंजन जगत की खबरें आप तक पहुंचा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read