गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद ओरोपी पुलिस को दे रहा चुनौती
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक लड़की की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसमें आरोपी ने अपनी ही गर्लफ्रेंड की गला काटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद आरोपी ने एक पोस्ट शेयर कर पुलिस को चुनौती भी दी थी. बता दें कि इस घटना को अभी तक 5 दिन से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए लाखों का इनाम घोषित किया है, लेकिन उसके बावजूद भी आरोपी हर दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस को चुनौती दे रहा है.
सोशल मीडिया पर पुलिस को चुनौती
करीब 5 दिन पहले जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट में 25 साल की लड़की की खून से लथपथ लाश मिली थी. जिसके बाद आरोपी ने इंस्टाग्राम आईडी पर अपना वीडियो भी पोस्ट किया था. इतना ही आरोपी अभिजीत पाटीदार इंस्टाग्राम आईडी से अभी तक 5 पोस्ट और एक वीडियो भी शेयर कर चुका है. आरोपी का जो सबसे पागलपन वाला वीडियो है उसने हर किसी के होश उड़ा रखे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट में अभीजीत कहता है,”बेवफाई नहीं करने का”. ‘इसके बाद वह बिस्तर पर से एक कंबल उठाता है. जिसके नीचे महिला की लाश थी’. इसके बाद आरोपी ने एक और पोस्ट लिखा,”आई लव यू बाबू, स्वर्ग में मिलेंगे…सॉरी बाबू.”
बेवफाई की दी सजा !
आरोपी के मुताबिक उसकी गर्लफैंड ने उसके साथ बेवफाई की थी, उसने अभीजीत से शादी करने से मना कर दिया था. जिसके बाद ही आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने एक और वीडियो पोस्ट किया था जिसके उसने खुद को पटना का एक व्यापारी बताया था, और उसने अपने एक बिजनेस पार्टनर के रूप में जितेंद्र के बारे में बताया. उसने कहा कि उस लड़की के उन दोनों के साथ संबंध थे अभिजीत ने दावा किया कि महिला ने जितेंद्र से करीब 12 लाख रुपये उधार लिए थे और जबलपुर भाग गई थी. उसने कहा कि जितेंद्र के कहने पर ही उसने महिला की हत्या की.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.