
MP News: उज्जैन के महिदपुर में एक प्रेरणादायक घटना सामने आई है. यहां शादी के तुरंत बाद एक दुल्हन सीधी परीक्षा देने पहुंच गई. ग्राम दुबली निवासी चेतना राठौर की शादी ग्राम डेलची खुर्द के बाबू चौहान से हुई थी. शादी की सभी रस्मों के बाद चेतना ने बिना समय गंवाए सीधा परीक्षा केंद्र का रुख किया. परीक्षा केंद्र महिदपुर में था. वहां पहुंचकर चेतना ने अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा दी.
इस दौरान उसके पति बाबू चौहान ने उसे शुभकामनाएं दीं और परीक्षा खत्म होने तक केंद्र के बाहर इंतजार करते रहे. परीक्षा केंद्र में मौजूद सभी लोग यह दृश्य देखकर हैरान रह गए.
शादी के जोड़े में आई दुल्हन को परीक्षा देते देख हर कोई उसकी सराहना करता नजर आया. परीक्षा के बाद चेतना ने बताया कि उसका पेपर अच्छा हुआ. फिर दोनों फूलों से सजी गाड़ी में बैठकर विदाई की रस्म के लिए रवाना हुए.
इस फैसले में दूल्हे के परिवार ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने विदाई से पहले चेतना की परीक्षा को प्राथमिकता दी. दुल्हन के परिवार ने भी इस फैसले का पूरा सम्मान किया. चेतना की यह पहल उन सभी के लिए प्रेरणा है जो शिक्षा को शादी या अन्य जिम्मेदारियों के बीच छोड़ देते हैं. उसने साबित कर दिया कि अगर जज्बा हो तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती.
ये भी पढ़ें: बेदाग शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 31 दिसंबर 2025 तक पढ़ा सकेंगे
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.