Bharat Express

महाराजा सुहेलदेव को मिलना चाहिए भारत रत्न- ओपी राजभर के बेटे ने उठाई मांग

Arun Rajbhar: अरुण राजभर ने ट्वीट कर कहा कि ,”देश की एकता अखंडता और विदेशी आक्रांताओं से भारत को ग़ुलाम होने से बचाने वाले राष्ट्र रक्षक महाराजा सुहेलदेव राजभर जी को भारत रत्न मिलना चाहिए”.

Arun Rajbhar

सुभासपा नेता अरुण राजभर

UP Politics: देश में हाल ही में सपा संरक्षक मुलायक सिंह को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) देने का एलान किया गया. जिसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने इस पर आपत्ति जताई थी. इस पर उन्होंने कहा था कि मुलायक सिंह बहुत बड़े नेता थे और उन्हें भारत रत्न अवार्ड मिलाना चाहिए. इस बात को लेकर प्रदेश की राजनीति में सियासत गरमायी हुई है. इसी बीच अब सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने महाराजा सुहेलदेव राजभर  को भारत रत्न देने की बात कही है.

अरुण राजभर ने ट्वीट कर कहा कि ,”देश की एकता अखंडता और विदेशी आक्रांताओं से भारत को ग़ुलाम होने से बचाने वाले राष्ट्र रक्षक महाराजा सुहेलदेव राजभर को भारत रत्न मिलना चाहिए”.

‘मुलायम सिंह भारत रत्न के योग्य थे’

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने नेताजी को पद्म विभूषण दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुलायम सिंह को पद्म विभूषण देकर उनका अपमान किया गया है. मुलायम सिंह भारत रत्न के योग्य थे. उनके द्वारा किए गए कार्य महान हैं. राम चरित मानस विवाद पर कहा कि मैं अपने बयान पर पहले की तरह कायम हूं.”

ये भी पढ़ें-   केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई का अस्पताल में निधन, परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल को ठहराया जिम्मेदार

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी हमला बोलते हुए कहा था कि,”भारत सरकार ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर, नेताजी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति किये गये योगदान का उपहास उड़ाया है. यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि मौर्य ने पार्टी के अन्य नेताओं से मांग की कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाए.

ओपी राजभर की महाराजा सुहेलदेव को भारत रत्न देने की मांग

भारत रत्न अवार्ड पर यूपी  में पहले से राजनीति गरमायी थी. इस मामले पर ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के जेल भरो आंदोलन को लेकर कहा था कि,” ये ड्रामा है, ड्रामा पार्टी है. ये ड्रामा करने जा रहे हैं. वहीं SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने महाराजा सुहेलदेव को भारत रत्न देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इसके पीएम मोदी और गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे”.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read