Bharat Express

‘अजित खोटा सिक्का निकला’, NCP के घमासान पर बोले शरद पवार- मन में कुछ था तो मुझसे बात करनी चाहिए थी

Maharashtra NCP News: महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. वहां शरद पवार को उन्‍हीं के भतीजे अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान कर दिया. और, अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी CM बन गए हैं.

Ajit Pawar Vs Sharad Pawar: महाराष्‍ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोफाड़ होने की खबरों के बीच बुधवार, 5 जुलाई की शाम को अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान कर दिया. वहीं, शरद पवार ने अजित पवार पर बगावत का आरोप लगाया. शरद पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश हमें देख रहा है. उन्‍होंने कहा- ‘अजित की बात सुनकर अफसोस हुआ. अगर, उनको कोई समस्या थी तो मुझसे बात करनी चाहिए थी.’

शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार का जिक्र करते हुए महाराष्‍ट्र की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा (BJP) को भी आड़े हाथों ले लिया. शरद ने कहा कि ‘भाजपा का हिंदुत्व लोगों को बांटने वाला है. मैं भाजपा वालों से पूछता हूं कि आप NCP को भ्रष्ट पार्टी कहते हो तो अब आपने NCP से गठबंधन क्यों किया?’ शरद ने कहा कि आज की मीटिंग NCP के लिए ऐतिहासिक है. हमें रास्ते में आने वाली समस्याओं के बाद भी आगे बढ़ते जाना है.

Sharad pawar-

‘आज तस्वीर बदल गई है, बातचीत खत्म हो गई है’
अजित पवार के खुद को NCP का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने पर शरद पवार ने कहा कि लोकतंत्र के लिए पार्टी पर कब्जा अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि बागी अभी भी मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. शरद पवार ने कहा कि हमने मनमोहन सिंह, नरसिम्हा राव के साथ काम किया है. मगर, आज तस्वीर बदल गई है, बातचीत खत्म हो गई है.

‘हम सत्ता के लिए भूखे नहीं, मेरा उद्धेश्य महाराष्ट्र का विकास’
शरद पवार ने कहा कि करीब 25 साल पहले जब NCP का गठन हुआ था, तो हमने शिवाजी पार्क में बड़ी सभा की थी. आपमें से कुछ लोग विधायक बने गए, सांसद बन गए और कुछ लोगों की सेवा कर रहे हैं. मेरा उद्धेश्य महाराष्ट्र का विकास है. आपके आशीर्वाद से पार्टी का विकास हुआ है.

‘जो उद्धव के साथ हुआ, वह फिर से रिपीट हुआ है’
NCP में बगावत का जिक्र करते हुए शरद ने कहा कि पहले जो उद्धव ठाकरे के साथ हुआ, वह फिर से महाराष्ट्र में रिपीट हुआ है. शरद ने कहा, ‘हम सत्ता के लिए भूखे नहीं हैं, हम राज्य के लोगों के लिए काम करते रहेंगे.’

‘अजित ने गलती की, सजा भुगतने को तैयार रहे’

वाईबी चह्वाण सेंटर में मीटिंग में शरद पवार ने कहा- अजित की बात सुनकर अफसोस हुआ. खोटा सिक्का निकला. जो गलती की है, अब सजा भुगतने को भी तैयार रहे.

यह भी पढ़ें: Ajit Pawar vs Sharad Pawar: ‘शरद पवार को हटाकर अजित पवार बने NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष’, EC में बागी गुट का बड़ा दावा

Bharat Express Live

Also Read

Latest