Bharat Express

22 जनवरी को कोलकाता में सद्भावना रैली निकालेगी ममता, बोलीं- ‘प्राण प्रतिष्ठा साधुओं का काम’

Mamta Banerjee Harmony Rally on 22 January: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को सद्भावना रैली का आयोजन करेगी. उन्होंने कहा कि यह रैली किसी के विरोध में नहीं है.

Mamta Banerjee

फाइल फोटो-सोशल मीडिया

Mamta Banerjee Harmony Rally on 22 January: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सद्भावना रैली का आयोजन करेगी. इस रैली में सभी धर्मों के मतावलंबी शामिल होंगे. ममता की सद्भावना रैली कलकता के हाजरा क्राॅसिंग से शुरू होगी सर्कस मैदान पार्क जाएगी. ममता ने कहा कि उनकी इस रैली का किसी अन्य कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. ममता की इस रैली को राजनीतिक विश्लेषक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने 486 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में की पूजा, जानें क्यों खास हैं आंध्र का लेपाक्षी मंदिर

ममता बनर्जी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि रैली का आयोजन टीएमसी की ओर से कराया जा रहा है. उनकी रैली में सभी धार्मिक स्थलों के पास से होकर गुजरेगी. ममता ने बताया कि उनकी रैली मस्जिद, चर्च, मंदिर और गुरुद्वारे से होकर सर्कस मैदान में पहुंचेगी. बता दें कि ममता भी उन नेताओं में शामिल है जो प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर विरोध कर रही हैं.

प्राण प्रतिष्ठा पुजारियों का काम

सीएम ममता ने बताया कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और धार्मिक कार्यक्रम पुजारियों का काम है. यह साधुओं का काम है. हमारा काम जनता के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास करना है. बता दें कि पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. पीएम इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान की भुमिका में हैं.

प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार अयोध्या नगरी

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में जोरों से तैयारियां चल रही है. मंदिर ट्रस्ट ने कार्यक्रम को लेकर देश-विदेश की 2200 हस्तियों को निमंत्रण दिया है. वहीं विपक्ष के बड़े नेताओं को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः 22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीति इवेंट… राहुल गांधी बोले- मैं धार्मिक व्यक्ति, लेकिन राजनीतिक इवेंट में नहीं जाऊंगा

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read