मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन
Manish Sisodia Resigns: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शिक्षा विभाग समेत 18 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. जबकि सत्येंद्र जैन केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, जो इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं.
आबकारी घोटाला मामले में सिसोदिया को CBI ने किया है गिरफ्तार
दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को रविवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने दिन भर चली पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने पूछताछ के दौरान मनीष सिसोदिया को कई सबूत दिखाए. जब उनसे इन सबूतों के बारे में पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके थे. सिसोदिया पर आबकारी घोटाला मामले में कई सबूतों को नष्ट करने का आरोप भी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को SC से बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम नहीं देंगे दखल, हाई कोर्ट जाइए
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का मंत्री पद से इस्तीफा, सीएम केजरीवाल ने किया मंजूर#ManishSisodia @msisodia @SatyendarJain @AamAadmiParty #ArvindKejriwal #bharatexpress @UpendrraRai pic.twitter.com/Mu9F9FZqM2
— Bharat Express (@BhaaratExpress) February 28, 2023
बता दें कि केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद से ही बीजेपी उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी. वहीं डिप्टी सीएम और 18 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ने केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ा दीं थीं. मंगलवार को सिसोदिया रो सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा था जब सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दायर की गई याचिका पर शीर्ष अदालत ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि वे राहत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं, सीधे सुप्रीम कोर्ट आना विकल्प नहीं है.
सीएम केजरीवाल ने मंजूर किए दोनों मंत्रियों के इस्तीफे
इसके बाद पार्टी ने कहा कि वह इस मामले में हाई कोर्ट जाएगी. हालांकि, कुछ देर बाद ही मनीष सिसोदिया के अपने पद से इस्तीफे की खबर आ गई. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों मंत्रियों के इस्तीफे को सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है. AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली मंत्रिमंडल में 2 नए मंत्री शामिल किए जाएंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.