दिल्ली मनीष सिसोदिया
Manish Sisodia Reached CBI Office: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को आबकारी नीति घोटाले की सीबीआई जांच में शामिल हुए. वह सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. जांच में शामिल होने से पहले, वह पूजा करने के लिए पार्टी के अन्य नेताओं, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज के साथ राजघाट गए. इससे पहले सिसोदिया ने हिंदी में ट्वीट किया कि “आज फिर सीबीआई मुख्यालय में जा रहा हूं, मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद हमारे साथ है. मुझे कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता ..मैं देश के लिए फांसी पर चढ़ने वाले भगत सिंह का अनुयायी हूं। ऐसे झूठे आरोपों के कारण जेल जाना छोटी बात है.”
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर लिखा कि वे जेल से उनकी रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भगवान आपके साथ है, लाखों बच्चों और उनके माता-पिता की दुआ आपके साथ है, जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जेल से जल्दी लौटें. दिल्ली के बच्चे आपका इंतजार करेंगे.’
“बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है”
बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने के लिए आप के कई कार्यकर्ता राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर एकत्र हुए. आप नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी, और इसलिए उन्होंने अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सीबीआई के मुख्यालय को जोड़ने वाली विभिन्न सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए.
दिल्ली: CBI कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए आज CBI के समक्ष पेश हुए हैं। pic.twitter.com/J263jlDhYp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023
यह भी पढ़ें- महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे केएल राहुल और अथिया शेट्टी, भस्म आरती में हुए शामिल, ट्रेडिशनल ड्रेस में आए नजर
‘विकास को रोकने के लिए बीजेपी उनकी गिरफ्तार करा रही है’
सिसोदिया को पहले 19 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए और एक सप्ताह का समय मांगा. सिसोदिया ने सीबीआई से कहा कि वह दिल्ली के बजट को अंतिम रूप दे रहे हैं. सीबीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था और उन्हें 26 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए दूसरा नोटिस जारी किया था. सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली के विकास को रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करवाना चाहती है.
-आईएएनएस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.