जनार्दन मिश्रा
MP: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ काग्रेस समेत तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर भी जमकर निशाना साधा है. मध्यप्रदेश में बीजेपी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इन दिनों राजनीति काफी तेज है. रोड शो के जरिए बीजेपी अपने प्रचार में लगी हुई है.
जमीन में जिंदा गाड़ देना चाहिए
एमपी के रीवा एनसीसी में आयोजित यात्रा सभा के दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के दिए बयान को लेकर जमकर निशाना साधा है. सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा है कि, जो लोग माथे पर लंबा चौड़ा टीका लगाए, चुनाव से पहले मंदिरों में जाकर माथा टेका और अपनी सरकार बनाई. वही लोग आज सनातन धर्म को समाप्त कर देने की बात कह रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा अरे सनातन धर्म जब से यह धरती पर है तब से है. सनातन धर्म अजर है, अमर है, इसे कोई समाप्त नहीं कर पाया और यह समाप्त करने की बात कहते हैं. आज उन विचारों के विनाश का दिन है, जो सनातन धर्म को विनाश करने की बात कहते हैं, ऐसे विचारों को जमीन में जिंदा गाड़ दिया जाएगा.”
कमलनाथ को लेकर कही ये बात
जनार्दन मिश्रा ने कहा कि “कमलनाथ छिंदवाड़ा में हनुमान की कथा करते हैं और यह कहते हैं कि हम हनुमान भक्त हैं. अगर आप राम भक्त हैं, कृष्ण भक्त हैं, हनुमान भक्त हैं या सनातन धर्म के भक्त हैं या हिंदू धर्म को मानते हैं तो आप इस गलती को मानेंगे कि जो कर्नाटक के मिनिस्टर ने कहा है वह गलत है और हम डीएमके से कांग्रेस को अलग करने का प्रस्ताव पारित करते हैं. अगर ऐसा आपने नहीं किया तो फिर आप ढोंग करते हैं.”
इसे भी पढ़ें: G20 से ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा, पीएम मोदी ने लॉन्च किया भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर
जनार्दन मिश्रा ने कहा कि “जो सनातन धर्म को विनाश करने की बात कहते हैं. सनातन धर्म को एचआईवी और कोरोना कहते हैं, यह कांग्रेस के लोग सनातन धर्म को नाश करने की बात कहते हैं. नाश सनातन धर्म का नहीं बल्कि उनके विचारों का होगा, जो सनातन धर्म के बारे में ऐसा विचार रखते हैं. एक-एक सनातनी इन विचारों को खन के गाड़ेगा.”