Bharat Express

“अब शांति मिली…” तांत्रिक के कहने पर महिला ने एक महीने के अंदर ले ली अपने दो भतीजों की जान, किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने मामले में चाची और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है और फरार तांत्रिक की तलाश की जा रही है.

Muzaffarnagar On advice of Tantrik woman took lives of her two nephews

पुलिस के साथ दोनों आरोपी (फोटो-सोशल मीडिया)

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक महिला ने अपने ऊपर से प्रेत-आत्मा का साया उतारने के नाम पर एक महीने के अंदर अपने दो भतीजों की बलि दे दी. ये सब उसने तांत्रिक के कहने पर किया. फिलहाल पुलिस ने चाची और उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन तांत्रिक अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के कैलावड़ा गांव से सामने आया है. यहां पर 17 मई को घर के अंदर से एक 7 साल के बच्चे का शव मिला था. इसकी सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस ने मौके की छानबीन की तो तांत्रिक क्रिया वाला सामान मिला था और एक चिट्ठी भी मिली थी जिस पर लिखा था अब शांति मिली … आत्मा को शांति मिले. इसके अलावा चाची के घर से पोटली मिली है, जिसमें कुछ चावल-दाल और कुछ नमक मिला है और एक पर्ची पर कुछ मंत्र लिखे हुए मिले हैं. बता दें कि मृतक सात साल के बच्चे के ही एक 5 साल के भाई का भी शव 24 अप्रैल को घर के अंदर से ही संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को मिला था.

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया बड़ा बयान, इंडिया गठबंधन को लेकर किया ये दावा

बीमारी सोचकर परिजनों ने कर दिया था अंतिम संस्कार

अप्रैल में हुई बच्चे की मौत पर परिजनों ने सोचा था कि किसी बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है और फिर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. तो वहीं जब दूसरे बच्चे की मौत पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला कुछ और ही समझ में आया. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी चाची अंकिता और उसकी मां रीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और तांत्रिक रामगोपाल की तलाश की जा रही है.

भूत-प्रेत का साया था

पुलिस ने आरोपी से जब बच्चों की हत्या के बारे में पूछा तो चाची अंकिता ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसके ऊपर किसी प्रेत आत्मा का साया था. इस पर उसकी तबियत दिन पर दिन खराब होती जा रही थी. इसी को देखते हुए उसकी मां तांत्रिक रामगोपाल के पास लेकर गई और यहीं पर उसका इलाज चल रहा था. अंकिता ने बताया कि तांत्रिक रामगोपाल के कहने पर ही उसने पहले 24 अप्रैल को अपने 5 साल भतीजे की हत्या चुन्नी से गला घोंट कर की लेकिन इसका कोई फायदा उसे नहीं हुआ तो तांत्रिक के कहने पर 17 मई को उसने अपने दूसरे भतीजे केशव की भी हत्या कर दी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read