प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (22 मई) को एक विशाल रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उसके सिपहसालार राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि “भाइयों बहनों..मुझे अपने इस देश की चिंता है. कांग्रेस पार्टी ने किस तरह वोट बैंक की राजनीति की है..ये मैं आपको बताने वाला हूं.”
PM नरेंद्र मोदी बोले— “आप आजादी के पहले के दिन देखिए..कांग्रेस पार्टी ने एक के बाद एक ऐसी ही हरकतें शुरू की थीं, जिसका परिणाम था कि देश के टुकड़े हो गए, धर्म के आधार पर हो गए. मैं हिंदू मुसलमान नहीं कर रहा.. ये लोग सुबह शाम, रात दिन मुसलमान..मुसलमान..करते हैं. वोट बैंक, वोट जिहाद…यही उनका खेल चलता है. उनकी वोट बैंक पॉलिटिक्स को एक्सपोज कर रहा हूं. इन लोगों ने भारत की बिन सांप्रदायिक की भावना की धज्जिया उड़ाई हैं. इन्होंने संविधान के पीठ में छुरा भोंका है. इन लोगों ने संविधान की मूल आत्मा पर प्रहार किया.”
कांग्रेस के शहजादे ने आज मान लिया है कि उनकी दादी, उनके पिताजी और उनकी माताजी के समय जो सिस्टम बना, वो दलितों और पिछड़ों का घोर विरोधी रहा है।
– पीएम श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/WgVhXyaZdu pic.twitter.com/BwDcSmZcp4
— BJP (@BJP4India) May 22, 2024
PM मोदी बोले, “भाइयों बहनों..सुनिए.. जब क्षेत्रीय पार्टियों ने कांग्रेस का मुस्लिम वोट बैंक खा लिया, तब से कांग्रेस खुलकर और बड़े स्तर पर सांप्रदायिक सियासत करने लगी है, कई बार लाख झूठ बोलते हुए भी शहजादे की जुबान पर सच्चाई तो आ ही जाती है. आज कांग्रेस के शहजादे ने एक बड़ा सच स्वीकार कर लिया. शहजादा ने मान लिया है कि उनकी दादी, उनके पिताजी, उनकी माता जी के समय जो सिस्टम बना..वह दलितों,पिछड़ों, आदिवासियों का घोर विरोधी रहा है. कांग्रेस के इसी सिस्टम ने एससी—एसटी, ओबीसी की कितनी पीढ़ियों को तबाह किया. आज शहजादे ने खुद यह बात मान ली है.”
PM मोदी बोले, “ये इंडी गठबंधन वाले घोर भ्रष्टाचारी हैं…यह वो लोग हैं जिनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. ये लोग रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं. झारखंड, पश्चिम बंगाल सब जगह इनका भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ रहा है. यहां दिल्ली में तो हम कट्टर भ्रष्टाचार का खेल देख रहे हैं…इन लोगों ने दिल्ली को, दिल्ली के लोगों को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा. अदालतें भी इन कट्टर भ्रष्टाचार की लूट देखकर हैरान हैं. जो लोग राजनीति बदलने आए थे, आज वह लोग दिल्ली के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात करके बैठे हैं.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.