
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्ध बड़ा अभियान चला.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में अब तक पांच नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने तीन नक्सलियों के शव बरामद किए हैं और भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से इंसास, 303 और 315 बोर की बंदूकें बरामद की गई हैं. इस ऑपरेशन में लगभग 500 जवानों की टीम ने हिस्सा लिया है और नक्सलियों के बड़े नेताओं को घेरने में सफलता पाई है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि इस मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी के सदस्य देवा उर्फ चैतू के मारे जाने का कयास है, जो अगर सही साबित हुआ तो यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जाएगी.
जवानों के साहस-शौर्य की सराहना
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मुठभेड़ के बाद जवानों को बधाई दी और उनके साहस की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस अभियान में जवानों ने नक्सलियों को बड़ी चुनौती दी है और इस तरह के ऑपरेशन से नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिल रही है.
फिलहाल मुठभेड़ स्थल पर सर्चिंग ऑपरेशन जारी है, और मारे गए नक्सलियों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है. 500 जवानों की एक टीम इलाके में स्थित इंद्रावती नदी के पार नक्सलियों के बड़े कैडर के होने की सूचना के बाद वहां पहुंची थी. जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा पर गश्त
यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है. 20 मार्च को भी सुरक्षा बलों ने बीजापुर में एक बड़ी सफलता हासिल की थी, जहां 26 नक्सली मारे गए थे. इसके अलावा कांकेर में चार नक्सली ढेर हुए थे. राज्य सरकार ने कहा है कि 31 मार्च से पहले देश को नक्सल मुक्त बनाने की योजना है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.