Bharat Express

राहुल गांधी और ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, देशभर में दिखा गम और गुस्सा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राहुल गांधी, ओवैसी सहित कई नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला. कांग्रेस और अन्य दलों ने पूरे देश में श्रद्धांजलि मार्च निकालकर एकजुटता दिखाई.

Rahul Gandhi

राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को दुख और आक्रोश से भर दिया है. इस निर्मम हमले में 26 मासूम नागरिकों की जान चली गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. हमले के बाद से ही देशभर में इसकी तीव्र निंदा हो रही है और लोगों ने शांति और एकजुटता का संदेश देने के लिए जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले हैं.

दिल्ली में कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च में भाग लिया. कांग्रेस ने इस दौरान अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि “पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला मानवता के खिलाफ सबसे जघन्य अपराध है. इसकी कोई माफी नहीं हो सकती.”

राज्यों में भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

बिहार में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि यह हमला भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी भाईचारे को तोड़ने की कोशिश है, जिसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा.

तेलंगाना में मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने भी कैंडल मार्च का नेतृत्व किया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मार्च में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद रहे और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई.

गोवा और असम में दिखा एकजुटता का संदेश

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष अमित पाटकर के नेतृत्व में कैंडल लाइट मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा देश के साथ खड़ी रहेगी.

इसी तरह असम में भी जोरहाट शहर में कैंडल मार्च का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा, लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई और विधायक भास्कर ज्योति बरुआ शामिल हुए. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प दोहराया.


ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में बड़ा फैसला- ‘पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा’


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read