Bharat Express

Pahalgam Attack: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक, खड़गे-ओवैसी भी हुए शामिल; राहुल गांधी बोले- सरकार के हर एक्शन को विपक्ष का समर्थन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें भाजपा नेताओं के अलावा विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुए. दूसरी ओर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से विदेशी राजनयिकों को ब्रीफिंग दी गई.

All-Party Meeting in delhi rajnath singh
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा और कूटनीतिक स्तर पर कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. हमले में 28 पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद देशभर में आक्रोश है. गुरुवार शाम को दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया.

सर्वदलीय बैठक में दी गई रणनीति की ब्रीफिंग

बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर केंद्र सरकार की तरफ से मौजूद रहे. विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, संजय सिंह, राम गोपाल यादव, सुदीप बंदोपाध्याय जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक में सरकार की मौजूदा रणनीति और भविष्य के कदमों की जानकारी दी गई.

सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस के अगुआ राहुल गांधी ने कहा- ‘हम सभी ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की. विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है.’ अब शुक्रवार को राहुल गांधी कश्मीर के अनंतनाग जाएंगे. वहां हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे.

कई देशों के राजदूतों को तलब किया गया

विदेश मंत्रालय ने भी बड़ी कूटनीतिक पहल करते हुए जर्मनी, जापान, पोलैंड, ब्रिटेन, रूस और चीन समेत कई देशों के राजदूतों को तलब किया. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने करीब 30 मिनट तक इन राजनयिकों को हमले की पृष्ठभूमि, पाकिस्तान की भूमिका और भारत की सुरक्षा चिंताओं पर विस्तार से ब्रीफिंग दी.

सेना प्रमुख करेंगे घटनास्थल का दौरा

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को बैसरन पहुंचेंगे, जहां हमले की जगह का मुआयना किया जाएगा. वे सैन्य अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

जांच एजेंसियां कार्रवाई में जुटीं

सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. एनआईए, आईबी, और सैन्य खुफिया एजेंसियां इस हमले के पीछे छिपे आतंकी नेटवर्क को उजागर करने में जुट गई हैं.

प्रारंभिक जांच में सीमा पार से घुसपैठ और स्थानीय समर्थन नेटवर्क की पुष्टि के संकेत मिले हैं. घटनास्थल से मिले हथियार और सामान जांच के दायरे में हैं.

यह भी पढ़िए: भारत के कड़े फैसलों से बौखलाया पाक, शिमला समझौता सस्पेंड किया; कहा- ‘सिंधु जल रोकना जंग जैसा’



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read