Bharat Express

Parliament Security Breach: सदन के अंदर घुसे दोनों लोगों की इन सांसदों ने जमकर की पिटाई, सामने आया Video

Loksabha: गौर करने वाली बात यह है कि आज ही संसद पर हमले की बरसी है. इस दिन ही संसद में बड़ी चूक देखने को मिली है.

संसद के अंदर घूसे दोनों लोगों की सांसदों ने की पिटाई

Parliament Security Breach: संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़ी एक बड़ी खबरे सामने आई है. बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बड़ी चूक हो गई. जब दो लोग अचानक से संसद में घुस गए. इनके संसद के अंदर कूदने की खबर से हंगामा मच गया. सांसद इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक बता रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि आज ही संसद पर हमले की बरसी है. इस दिन ही संसद में बड़ी चूक देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि इन लोगों के हाथ में गैस के पाइप थे जिनमें से धुंआ निकल रहा था. इसके अलावा संसद के बाहर भी दो लोगों को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि जब ये लोग संसद में कूदकर हमला करने के लिए जा रहे थे. तब उन्हें कुछ सांसदों ने मिलकर पकड़ लिया.

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ सांसदों ने उन दोनों लोगों को वहीं पर मिलकर पीटना शुरू कर दिया. चलिए अब आपको हम उस सांसदों का नाम बताते हैं जिन्होंने उन दोनों को पकड़ लिया.

इन सासंदों के मिलकर पकड़ा

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह ने बताया कि जब वो लोग कूदे तो हम आगे ही बैठे हुए थे. उस समय जीरो ऑवर का टाइम चल रहा था. जब ऊपर से टाइम आया तो एक आदमी ऊपर से कूद रहा था. इसके बाद दूसरा आदमी भी ऊपर से कूद कर स्पीकर की तरफ आगे बढ़ रहा था.उन्होंने आगे बताया, ‘उसने जूता उतारना शुरू किया और जूते में कोई चीज थी. तभी बेनीवाल थे उन्होंने उसे पकड़ा तो मुझे पता था कि एक दूसरा भी है. जब हम वहां तक पहुंचे तो कुछ बम टाइप था और पीला धुंआ निकल रहा था. मैंने उसे छीन कर बाहर तक फेंकना शुरू किया. पता नहीं लग रहा था कि क्या है, लेकिन सभी की सुरक्षा का मामला था. तब तक और लोग आ गए और उन्हें पकड़ा.

वहीं बसपा सांसद मालूक नागर ने भी बताया कि जब वो लोग आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान उन्होंने जूते से कुछ निकाल लिया. हमें लगा वो हमको मारेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसके हमें लगा जूते में कोई हथियार हो सकता है. इसके बाद मैंने और कुछ सांसदों ने उसे मिलकर पकड़ लिया. वहीं सांसद दानिश अली ने बताया कि दोनों लोग मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे. बताया जा रहा है कि पुलिस ने फिलहाल चारों लोगों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच के लिए FSL टीम संसद पहुंच चुकी है.

– भारत एक्सप्रेस

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read