Bharat Express

रात में स्टाफ के लिए बना था शायद गलती से आ गया…PCS अधिकारी की कढ़ाई पनीर में निकली हड्डी, मचा हड़कंप, यूपी का ये होटल सील

Amroha News: पीसीएस अधिकारी की शिकायत मिलने के तुरंत बाद ही खाद्य विभाग की टीम के साथ ही एसडीएम मौके पर पहुंच गईं थीं.

PCS officers Kadhai Paneer Chicken bone found

फोटो-सोशल मीडिया

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक वेजीटेरियन होटल में खाना खाने गए सीनियर पीसीएस अधिकारी ने खाने के लिए कढ़ाई पनीर आर्डर किया और खाना खाने बैठ गए लेकिन कुछ ही देर में उसमें से हड्डी निकली तो हड़कंप मच गया. उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की और तत्काल खाद्य विभाग की टीम के साथ ही एसडीएम मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद जांच के लिए सैंपल भरने के बाद होटल हवेली को सील कर दिया गया. दूसरी ओर पीसीएस अधिकारी उड़ीसा में अपनी ऑब्जर्वर की ड्यूटी के लिए निकल गए.

घटना को लेकर पीसीएस अधिकारी श्रीश कुमार ने मीडिया को बताया कि वह उत्तराखंड में सीनियर पीसीएस अधिकारी हैं और उड़ीसा में उनको काउंटिंग में ऑब्जर्वर बनाया गया है. उनको 2 तारीख को रिपोर्ट करना है. वह बोले कि हम लोग यहां से निकल रहे थे कि बेटे ने खाना खाने के लिए कहा. इस पर हम इस होटल को वेजीटेरियन रेस्टोरेंट देखकर रुक गए और वेज खाना मंगाया. पनीर की सब्जी मंगाई थी तो उसमें हड्डी निकली.

ये भी पढ़ें-PM Modi Meeting: एग्जिट पोल के बीच PM मोदी ने बुलाईं ताबड़तोड़ 7 बैठकें, देश के इन मुद्दों पर होगी चर्चा

उन्होंने बताया कि ये होटल उत्तर प्रदेश के अमरोहा की औद्योगिक नगरी गजरौला में नेशनल हाइवे 9 पर स्थित है. इसके आगे कहा कि जैसे ही पनीर में हड्डी निकली. इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की. इसके बाद तुरंत मौके पर खाद्य टीम के साथ एसडीएम मौके पर पहुंच गईं और सैंपल भरने के साथ ही होटल को सील कर दिया है. तो वहीं अधिकारी ने बताया कि उनको दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर 2 जून तक उड़ीसा पहुंचना है.

जिला खाद्य अधिकारी ने कही ये बात

जिला खाद्य अधिकारी विनय कुमार ने मीडिया को बताया कि उड़ीसा के ऑब्जर्वर ने खाने के लिए कढ़ाई पनीर की सब्जी मंगाई तो उसमें नॉनवेज देखा. इसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिलने के बाद मौके पर टीम पहुंची और छानबीन की तो प्रथम दृष्टया हमने पाया कि उसमें नॉनवेज था. उसका हमने सैंपल ले लिया है और उसे सीर करके लैबोरेट्री भेज दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read