Bharat Express

जोशीमठ में फटी पाइपलाइन, लोगों में फैली दहशत, मची अफरा-तफरी

Joshimath Water Source: कार्यकारी इंजीनियर राजेश निर्वाल ने कहा कि अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किए जाने के बाद यह पाया गया कि इलाके में जल आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन फट गयी.

Joshimathhhh

जोशीमठ में फूटी पानी की पाइपलाइन

Joshimath: उत्तराखंड के भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में रविवार को पानी की एक पाइपलाइन (Pipeline) फटने से निवासियों के बीच दहशत फैल गयी. लोगों को लगा कि फिर से बड़ी आपदा आ गई है. पाइपलाइन फटने की घटना पर एक अधिकारी ने बताया कि लोग चिंतित हो गए क्योंकि उन्हें शुरुआत में लगा कि एक भूमिगत जल प्रणाली फट गयी जैसे कि जेपी कॉलोनी इलाके में हादसा हुआ था, यहां दो-तीन जनवरी के बाद से लगातार पानी बह रहा है.

जल संस्थान के कार्यकारी इंजीनियर राजेश निर्वाल ने कहा कि अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किए जाने के बाद यह पाया गया कि इलाके में जल आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन फट गयी. उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे तक पानी का रिसाव पूरी तरह रोक दिया गया.

नृसिंह मंदिर पैदल मार्ग पर अचानक फूटा जलस्रोत

इससे पहले जोशीमठ नगर में भी रविवार को मुख्य बाजार से नृसिंह मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर अचानक पानी का रिसाव होने लगा जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी थी. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम ने मौके का निरीक्षण किया. बाद में लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास स्थित पानी के दो टैंकों की आपूर्ति बंद कर दी गई जिससे पानी का रिसाव भी बंद हो गया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें-   Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी, इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल की दाम, जाने ताजा रेट

दहशत में आ गए थे लोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक फूटी जलधारा से लोग दहशत में आ गए थे. रिसाव वाली जगह पर पानी साफ था लेकिन निचले क्षेत्रों में पानी के साथ मिट्टी बहने से इसका रंग मटमैला हो गया था जिससे लोगों में जमीन धंसने का डर सताने लगा था. जल संस्थान कार्यकारी इंजीनियर राजेश निर्वाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप स्थित दो टैंकों में दो इंच की भूमिगत पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति हो रही है. पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण भारी मात्रा में पानी का रिसाव शुरु हो गया था.

– भारत एक्सप्रेस (भाषा इनपुट के साथ)



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read