Bharat Express

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी बागेश्वर धाम आएंगे, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिया तैयारियों का जायजा

President and PM Visit to Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू बागेश्वर धाम में 23 और 26 फरवरी को आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता करने के साथ ही वहां हजारों लोगों के लिए तैयारियां की गई हैं.

pm modi and president murmu

Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में 23 और 26 फरवरी को दो बड़े कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और एक कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 फरवरी को 251 बेसहारा कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लेंगी. इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

सुरक्षा-व्यवस्थाओं का खास ध्यान

इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर कई अहम कदम उठाए हैं. जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने जानकारी दी कि इन आयोजनों में करीब 80,000 लोगों की भीड़ हो सकती है. कार्यक्रम स्थल को 30 से 35 सेक्टरों में बांटा गया है और 25 से 30 बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि लोग आसानी से कार्यक्रम देख सकें. सुरक्षा के लिए लगभग 2,000 जवान तैनात किए जाएंगे और 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. इसके अलावा, 5 नए हेलीपैड बनाए गए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है.

who-is-maharaj-dhirendra-krishna-shastri-of-bageshwar-dham2_63ca49620a431

CM मोहन यादव कर रहे निरीक्षण

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को बागेश्वर धाम का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलकर कार्यक्रम की सफलता के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी ली. शास्त्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पहले मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू 26 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लेंगी, जिसमें 251 अनाथ बेटियों की शादी कराई जाएगी.

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू मौजूदगी में होने वाले आयोजनों के लिए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं की प्रत्येक संभावना पर विचार किया है. कार्यक्रम स्थल के पास अस्थायी अस्पताल भी स्थापित किया जा रहा है.

bageshwar baba dhirendra shastri education

बागेश्वर धाम न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिसमें समाज के कमजोर वर्ग को सहारा देने का कार्य किया जा रहा है.

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जो बागेश्वर धाम के प्रमुख हैं, एक प्रसिद्ध धार्मिक गुरु और समाजसेवी हैं. वे अपने प्रवचनों और सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाते हैं. उनका मानना है कि उनका उद्देश्य लोगों को सच्चे धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है. बागेश्वर धाम में हर वर्ष हजारों भक्त आते हैं, जो उनके ज्ञान और आशीर्वाद से लाभान्वित होते हैं. हिंदू युवाओं में गहरा प्रभाव है, और उनका नाम भारतभर में प्रसिद्ध है.

यह भी पढ़िए: मोहन भागवत के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया बच्चों को लेकर बड़ा बयान, कहा- संख्या नहीं, संस्कार और विचारधारा महत्वपूर्ण



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read