Bharat Express

PM Modi In Varanasi: काशी में आधी रात को ‘प्रधान सेवक’ ने नई परियोजना का ऐसे किया निरीक्षण, CM योगी भी रहे साथ- VIDEO

प्रधानमंत्री मोदी के 2 दिवसीय काशी दौरे के दौरान पूर्वांचल की 13 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा. धर्म और अध्यात्म की नगरी में पीएम मोदी संत रविदास की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे.

PM Modi Conducts Late-Night Inspection of Key Varanasi Road for Infrastructure Assessment

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के बाद गुरुवार, 22 जनवरी की रात दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. यहां बाबतपुर से बरेका के बीच उनका राममय स्वागत हुआ. बाबतपुर तिराहे पर राम-लक्ष्मण, जानकी और हनुमान बने पात्रों ने जय श्रीराम का जयघोष किया. वहीं, रात लगभग 11 बजे पीएम मोदी शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने गए.

इस दौरान उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ उनके साथ रहे. प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री दोनों ने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का जायजा लिया. बता दें कि यह हाईवे वाराणसी के दक्षिणी भाग, बीएचयू, बीएलडब्ल्यू आदि के आसपास रहने वाले लगभग 5 लाख लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.

जो लोग हवाई अड्डे, लखनऊ, आज़मगढ़ और ग़ाज़ीपुर की ओर जाना चाहते हैं..यहां से जा सकेंगे. दूरी कम होने के साथ-साथ उनका समय भी बचेगा. भाजपा सरकार में इसे 360 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इससे यातायात की भीड़ कम करने में मदद मिलेगी.

PM Modi In Varanasi night

अधिकारियों का कहना है कि इससे बी.एच.यू. से हवाई अड्डे की ओर यात्रा की दूरी 75 मिनट से घटकर 45 मिनट हो गई है. इसी तरह लहरतारा से कचहरी की दूरी 30 मिनट से घटकर 15 मिनट हो जाएगी. इस परियोजना में वाराणसी के नागरिकों के लिए जीवन को आसान बनाने के लिए रेलवे और रक्षा सहित अंतर-मंत्रालयी समन्वय देखा गया.

PM Modi In Varanasi night

दमकती रोशनी में PM के रोड शो से दिखी रौनक

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान वाराणसी के लोगों ने खूब नारे लगाए. भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. पीएम के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गईं. पीएम मोदी जब काशी पहुंचे, तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुलाब का पुष्‍प भेंट कर उनकी आगवानी की.

PM Modi In Varanasi night

पूर्वांचल में 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भाजपा नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी से 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे. वह यहां अमूल बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. पूर्वांचल में 13167.07 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read