PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के बाद गुरुवार, 22 जनवरी की रात दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. यहां बाबतपुर से बरेका के बीच उनका राममय स्वागत हुआ. बाबतपुर तिराहे पर राम-लक्ष्मण, जानकी और हनुमान बने पात्रों ने जय श्रीराम का जयघोष किया. वहीं, रात लगभग 11 बजे पीएम मोदी शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने गए.
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ रहे. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का जायजा लिया. बता दें कि यह हाईवे वाराणसी के दक्षिणी भाग, बीएचयू, बीएलडब्ल्यू आदि के आसपास रहने वाले लगभग 5 लाख लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.
गुजरात के कार्यक्रमों के बाद अब बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के अपने परिवारजनों के बीच हूं। कल यहां बनास डेयरी काशी संकुल के उद्घाटन सहित विकास की कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा। इसके साथ ही संत रविदास जयंती के अवसर से जुड़े एक भव्य कार्यक्रम में हिस्सा… pic.twitter.com/bK14d4ukTT
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2024
जो लोग हवाई अड्डे, लखनऊ, आज़मगढ़ और ग़ाज़ीपुर की ओर जाना चाहते हैं..यहां से जा सकेंगे. दूरी कम होने के साथ-साथ उनका समय भी बचेगा. भाजपा सरकार में इसे 360 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इससे यातायात की भीड़ कम करने में मदद मिलेगी.
अधिकारियों का कहना है कि इससे बी.एच.यू. से हवाई अड्डे की ओर यात्रा की दूरी 75 मिनट से घटकर 45 मिनट हो गई है. इसी तरह लहरतारा से कचहरी की दूरी 30 मिनट से घटकर 15 मिनट हो जाएगी. इस परियोजना में वाराणसी के नागरिकों के लिए जीवन को आसान बनाने के लिए रेलवे और रक्षा सहित अंतर-मंत्रालयी समन्वय देखा गया.
दमकती रोशनी में PM के रोड शो से दिखी रौनक
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान वाराणसी के लोगों ने खूब नारे लगाए. भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. पीएम के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गईं. पीएम मोदी जब काशी पहुंचे, तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुलाब का पुष्प भेंट कर उनकी आगवानी की.
#WATCH | Prime Minister Modi holds a roadshow in Varanasi, Uttar Pradesh.
The PM will be on a 2-day Varanasi visit from 23rd February. He will inaugurate the completed Amul Banas Dairy Plant. He will also be inaugurating developmental projects worth Rs 13167.07 crore in… pic.twitter.com/uywhtJi566
— ANI (@ANI) February 22, 2024
पूर्वांचल में 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भाजपा नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी से 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे. वह यहां अमूल बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. पूर्वांचल में 13167.07 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.