Bharat Express

यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी: PM मोदी ने केंद्रीय कर्मियों के नेताओं को UPS के बारे में समझाया, कहा— इससे कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी

PM Modi Joint Consultative Machinery Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दिए जाने से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक की. उन्होंने इस स्कीम को अहम बताया.

PM Modi Joint Consultative Machinery Meeting

India News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लेकर आई है. यह स्कीम न्यू पेंशन स्कीम (NPS) की जगह लागू होगी, हालांकि कर्मचारियों के पास NPS और UPS के बीच स्कीम चुनने का भी विकल्प होगा. आज कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गई.

कैबिनेट की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कर्मचारियों के नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक की. प्रधानमंत्री मोदी सरकारी कर्मचारियों के लिए संयुक्त परामर्शदात्री मशीनरी (Joint Consultative Machinery) के कर्मचारी पक्ष के प्रतिनिधिमंडल (Delegation of staff side) से मिले. उन्हें स्कीम के बारे में समझाया. वहीं, इसके संबंध में कार्मिक मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया था.

केंद्रीय कर्मचारियों के नेताओं के साथ हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक का वीडियो सामने आया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दिए जाने पर X.com पर एक पोस्ट भी किया.

‘कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है. यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है. यह कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

यूपीएस के बारे में समझाते हुए पीएम मोदी.
केंद्रीय कर्मचारियों के नेताओं को यूपीएस के बारे में समझाते हुए पीएम मोदी.

समझिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्या है

  • ‘यूनिफाइड पेंशन स्कीम'(UPS) देश के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए है. हिंदी में इसे एकीकृत पेंशन योजना कहा जा रहा है. यह अगले साल अप्रैल महीने से लागू होगी.
  • इस स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारी को रिटायरमेंट से पहले के 12 महीने की बेसिक सैलरी के औसत का 50% एश्योर्ड पेंशन के रूप में मिलेगा.
  • मान लें कि किसी ने यदि 25 साल काम किया है तो उसे यह पेंशन मिलेगी. 25 साल से कम और 10 साल से ज्यादा है तो कम होगी.
  • किसी कर्मचारी की मौत होने के ठीक पहले की सैलरी का 60% पेंशन के रूप में उसके परिवार को मिलेगा.
  • किसी कर्मचारी की 10 साल से कम सर्विस होने पर मिनिमम अश्योर्ड पेंशन 10 हजार रुपए महीना होगी. महंगाई के साथ यह आज की तारीख में करीब 15 हजार रुपए होगी.
  • खास बात ये भी है कि तीनों पेंशन पर महंगाई के हिसाब से DR का पैसा मिलेगा.
  • हर 6 माह की सर्विस के लिए सैलरी का 10% लमसम एमाउंट का मिलेगा.
  • यदि किसी कर्मचारी की सेवा 30 साल की है तो उसे 6 महीने की सैलरी (भत्ते सहित) का पैसा मिलेगा.

यह भी पढ़िए: देश में NPS की जगह अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम, जानें कब होगी लागू, सरकारी कर्मचारियों का क्या-कुछ बदलेगा?

Also Read