Bharat Express

Jim Corbett Tiger Reserve में अवैध पेड़ कटाई मामले में ED ने तुषित रावत से की पूछताछ, जांच जारी

Jim Corbett Tiger Reserve: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो रेंज में अवैध पेड़ कटाई मामले में ईडी ने तुषित रावत से पूछताछ की. पहले ही हरक सिंह रावत और उनकी पत्नी से पूछताछ हो चुकी है.

Corbett Tiger Reserve

हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी दीप्ति रावत के बाद उनके बेटे तुषित रावत पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है

Jim Corbett Tiger Reserve: जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में हुए अवैध पेड़ों की कटाई के मामले में फंसे दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे तुषित रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ईडी ने हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी दीप्ति रावत के बाद उनके बेटे तुषित रावत पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी तुषित रावत से आज पूछताछ कर रही है. जबकि 26 दिसंबर को ईडी ने हरक सिंह रावत के सबसे करीबी लक्ष्मी राणा और उनकी पत्नी से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी.

दीप्ति रावत के नाम संपत्तियों से जुड़े किए गए सवाल

इस दौरान ईडी ने दोनों के बैंक खातों और संपत्ति से जुड़े कई सवाल किए. दीप्ति रावत से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है. लेकिन दीप्ति रावत के जवाब से असंतुष्ट ईडी ने पूछताछ के लिए दीप्ति रावत को दोबारा पूछताछ के लिए समन जारी किया था. दीप्ति रावत के नाम संपत्तियों से जुड़े सवाल किए गए है साथ ही उनकी आमदनी से जुड़े कुछ प्रश्न भी उनसे पूछे गए है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में हुए अवैध पेडों की कटाई के मामले में सीबीआई की जांच अभी पूरी भी नही हुई है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

आरोपियों के छह लॉकर भी फ्रीज कराए थे

सात फरवरी को ईडी ने 16 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इस दौरान 1.10 करोड़ रुपए कैश, 80 लाख रुपए से अधिक की जमीनों की रजिस्ट्रियां व अन्य दस्तावेज बरामद किए थे. छापेमारी के दौरान टीम ने आरोपियों के छह लॉकर भी फ्रीज कराए थे. इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत की करीबी लक्ष्मी राणा का लॉकर से 45 लाख रुपए के ज्वेलरी मिले थे. लक्ष्मी राणा 1997 से 2001 तक जखोली की ब्लॉक प्रमुख रही.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट ने अगस्त 2015 के जेल वैन दोहरे हत्याकांड के आरोपी सुनील मान को मेडिकल आधार पर दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दी

साल 2002 से 2007 तक वह दर्जाधारी रही. 2014 से 2019 तक रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष रही. लक्ष्मी राणा ने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा. कांग्रेस की महामंत्री भी रह चुकी है. सीबीआई ने पिछले साल 2023 में इस एफआईआर दर्ज किया था. सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है. सीबीआई जांच के दौरान पता चला कि 163 पेडों की कटाई के स्थान पर करीब 6903 पेड़ो को काटा गया.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read