Bharat Express

Divya Pahuja Murder Case: पुलिस ने हत्या के 11 दिन बाद बरामद किया शव, तलाश में जुटी थीं 6 टीमें

Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम पुलिस ने माॅडल दिव्या पाहुजा की लाश हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद की है. पुलिस को माॅडल की हत्या के 11 दिन बाद यह कामयाबी हाथ लगी है.

Divya Pahuja Murder CAse

दिव्या पाहुजा की लाश गुरुग्राम पुलिस ने की बरामद.

Divya Pahuja Murder Case: माॅडल दिव्या पाहुजा की लाश को गुरुग्राम पुलिस ने बरामद कर लिया है. दिव्या की हत्या के 11 दिन बाद उनकी लाश टोहाना नहर से बरामद हुई है. पुलिस के लिए यह केस बड़ी चुनौती बना हुआ था. ऐसे में जांच के लिए पुलिस ने 25 सदस्यीय दल का गठन किया था.

यह भी पढ़ेंः केरल के प्रोफेसर की लाइव शो के दौरान मौत, एंकर ने सवाल पूछा और लुढ़क गई जिंदगी

जानकारी के अनुसार पुलिस को यह जानकारी पश्चिम बंगाल से पकड़े गए शख्स बलराज ने दी थी. उसी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद दिव्या की लाश को हरियाणा के टोहाना नहर में फेंक दिया था. इनपुट मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने पंजाब पुलिस और एनडीआरएफ की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली.

बता दें 2 जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पाॅइंट होटल में दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हत्या होटल मालिक अभिजीत सिंह ने की थी. पुलिस ने नहर से शव को बरामद करने के बाद इसकी एक तस्वीर दिव्या के घर वालों को भेजी इसके बाद शव की शिनाख्त हो पाई.

यह भी पढ़ेंः बंगाल के पुरुलिया में तीन साधुओं को पीटा, भाजपा बोली- पालघर जैसी लिंचिंग, हिंदू सुरक्षित नहीं

जानकारी के अनुसार होटल मालिक अभिजीत ने दिव्या की हत्या कर उसके शव को कार में डालकर पटियाला में फेंक दिया. इस कांड में दो और लोग उसके साथ थे. इसके बाद अभिजीत और उसके साथी कार को पटियाला में छोड़कर ही फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने 5 जनवरी को पटियाला से उस कार को बरामद किया था. पुलिस अभी तक इस मामले में 3 लोगों को पकड़ चुकी है.

Bharat Express Live

Also Read

Latest