Bharat Express

दिल्ली में आज फ्रांस के साथ होगी 63 हजार करोड़ की डील, भारत आएंगे 26 Rafale-M फाइटर जेट, जानें इसकी खासियत

फाइटर जेट का संचालन INS विक्रांत से किया जाएगा. ये फाइटर जेट मौजूदा मिग-29 के विमानों की मदद करेंगे. अभी फिलहाल इंडियन एयरफोर्स 2016 में खरीदगे गए 36 राफेल विमानों का बेड़ा चला रही है.

Rafale-M

26 राफेल-एम खरीदेगा भारत

Rafale-M Deal: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस बीच भारत और फ्रांस के बीच एक बड़ी डील होने जा रही है. सोमवार (28 अप्रैल) को दिल्ली में 26 राफेल-एम (Rafale-M) लड़ाकू विमान, जिसकी कीमत 63 हजार करोड़ रुपये है, खरीद सौदे पर मुहर लगने जा रही है. ये डील भारतीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारी और भारत में फ्रांस के राजदूत की मौजूदगी में होगी.

Rafale-M डील पर लगेगी मुहर

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारत और फ्रांस सोमवार को दिल्ली में 26 राफेल मरीन (Rafale-M) लड़ाकू विमानों के लिए 63 हजार करोड़ रुपये के सौदे पर दस्तखत करेंगे. इस मौके पर भारतीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारी और भारत में फ्रांस के राजदूत दोनों देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे.

दोनों देश के रक्षा मंत्री होंगे शामिल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह भी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं, वहीं फ्रांस और भारत के रक्षा मंत्री वर्चुअली मौजूद रहेंगे. सौदे पर ये डील रक्षा मंत्रालय के साउथ ब्लॉक के बाहर होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि इस डील के लिए फ्रांस के डिफेंस मिनिस्टर खुद भारत आने वाले थे, लेकिन निजी कारणों से उन्होंने इस यात्रा को रद्द कर वर्चुअली शामिल होंगे.

Rafale-M का संचालन INS विक्रांत से होगा

राफेल-एम (Rafale-M) फाइटर जेट का संचालन INS विक्रांत से किया जाएगा. ये फाइटर जेट मौजूदा मिग-29 के विमानों की मदद करेंगे. अभी फिलहाल इंडियन एयरफोर्स 2016 में खरीदगे गए 36 राफेल विमानों का बेड़ा चला रही है. ये राफेल विमान अंबाला और हासीमारा में तैनात हैं. 26 और राफेल विमान मिलने के बाद भारत के पास इनकी कुल संख्या 62 हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- बड़े एक्शन की तैयारी में मोदी सरकार? आर्मी चीफ से मुलाकात के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

मिग-29 के लड़ाकू विमानों को हटाने की तैयारी

भारत मिग-29 के लड़ाकू विमानों को एयरफोर्स के बेड़े से हटाने की तैयारी कर रहा है. इन फाइटर जेट्स के रखरखाव और प्रदर्शन में काफी समस्याएं आ रही हैं. इसी के चलते ये फैसला लिया गया है. इसी महीने की 9 अप्रैल को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. इस सौदे में 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर जेट शामिल हैं.

क्या है राफेल-एम की खासियत?

राफेल-एम (Rafale-M) फाइटर जेट की खासियत के बारे में बात करें, तो राफेल मरीन विमान एक मिनट में 18 हजार मीटर की ऊंचाई तक ऊड़ान भर सकते हैं. पाकिस्तान के पास मौजूदा एफ-16 और चीन के पास जे-20 विमानों से राफेल विमान ज्यादा हाईटेक और मारक क्षमता है. राफेल-एम फाइटर जेट अपनी उड़ान से 3700 किलोमीटर दूर तक हमला कर सकता है. इतना ही नहीं, ये दुश्मन के रडार को चकमा देने में भी सक्षम है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read