Bharat Express

प्रशांत किशोर ने कुणाल कामरा का किया समर्थन, कहा- उनका कोई गलत मकसद नहीं था

जन सुराज पार्टी के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा उनके मित्र हैं.

Prashant Kishor

Prashant Kishor Statement: जन सुराज पार्टी के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा उनके मित्र हैं और जहां तक वह उन्हें जानते हैं, उनका कोई गलत मकसद नहीं था. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि जिन लोगों को लगता है कि कुणाल राजनीति कर रहे हैं, वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे.

क्या बोले प्रशांत किशोर?

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि कुणाल कामरा पांडिचेरी में रहते हैं और जैविक खेती करते हैं. साथ ही, वह स्टैंड-अप कॉमेडी भी करते हैं, और उनकी कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुणाल कामरा उन लोगों में से हैं, जो अपने देश से प्यार करते हैं. अगर कुणाल ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है तो उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन यह कहना कि वह देश और संविधान का सम्मान करते हैं, यह सच्चाई है.

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में, कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में एक शो के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया. इस पर कुणाल कामरा ने साफ कर दिया कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि वह माफी नहीं मांगेंगे.

कुणाल कामरा की विवादास्पद टिप्पणी

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक शो के दौरान गाने के अंदाज में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था, “ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, हाय….एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए. मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए…” इस टिप्पणी के बाद शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट किया, जिससे हंगामा मच गया.

विरोध और प्रदर्शन

कुणाल कामरा की इस विवादास्पद टिप्पणी के बाद एकनाथ शिंदे गुट नाराज हो गया. इसके बाद उनके ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किए गए और जिस होटल में कुणाल ने शिंदे पर तंज कसा था, वहां जमकर तोड़फोड़ की गई. इसके बाद पुलिस ने कुणाल कामरा पर केज (FIR) दर्ज किया.


इसे भी पढ़ें- “वैक्सीन डिप्लोमेसी ने भारत की बढ़ाई शान”, शशि थरूर ने फिर की मोदी सरकार की जमकर तारीफ, बोले- India ने बढ़ाई अपनी सॉफ्ट पावर


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read