Bharat Express

वक्फ कानून के विरोध में फिर जल उठा मुर्शिदाबाद, प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर किया पथराव, कई रेलगाड़ियां डायवर्ट, BSF के जवान तैनात

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में जमकर बवाल और आगजनी के बाद कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इलाके में BSF को तैनात किया गया है.

Murshidabad

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन.

वक्फ कानून के विरोध में एक बार फिर से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में हिंसा भड़क उठी. प्रदर्शनकारियों ने निमटीटा रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़-फोड़ की और ट्रेन पर पथराव किया. हिंसा को देखते हुए कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया और दो ट्रेनों कां संचालन रद्द कर दिया गया.

Murshidabad में BSF तैनात

प्रदर्शन के दौरान हुई पत्थरबाजी में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. आगजनी और हिंसा को देखते हुए मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के शमशेरगंज में बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं भाजपा ने ममता सरकार पर इस हिंसा को लेकर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: करणी सेना की स्वाभिमान रैली आज, आगरा में RAF-PAC और पुलिस के जवान तैनात, CCTV से हो रही निगरानी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के कारण न्यू फरक्का-अजीमगंज रेलखंड पर ट्रेन सेवा बाधित हो गई है. धुलियानगंगा और निमटीटा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर करीब 5000 प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया. ये लोग एलसी गेट नंबर 42 और 43 के पास बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे.

कई ट्रेनें रद्द, कुछ को किया गया डायवर्ट

इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट करना पड़ा. अजीमगंज-भागलपुर (53029) और कटवा-अजीमगंज (53435) पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गईं. वहीं, बालुरघाट-नबद्वीप धाम (13432), कामाख्या-पुरी (15644), सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार तीस्ता तोर्सा (13141), कोलकाता-सिलचर स्पेशल (05640) और हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी (13465) ट्रेनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया गया.

राज्यपाल ने क्या कहा?

राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने कहा कि उन्हें पहले से अंदेशा था कि कुछ गड़बड़ी हो सकती है. उन्होंने यह जानकारी पहले ही मुख्यमंत्री कार्यालय को दे दी थी. राज्यपाल ने कहा कि पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने साफ कहा कि प्रदर्शन के नाम पर किसी की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read