Bharat Express

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- पहले अपना पलायन तो बचा लें

राहुल गांधी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “पहले अपना पलायन बचा लें”, साथ ही बिहार के विकास को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.

RAHUL GANDHI, GIRIRAJ SINGH
Aarika Singh Edited by Aarika Singh

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे हैं. इस दौरान वे बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल होंगे. इस बीच, भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वे अपना पलायन तो बचा लें, कभी उत्तर प्रदेश, कभी केरल और अब बिहार.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वे आएं, घूमे और भ्रम फैलाएं. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार है. 2005 के पहले का बिहार और 2005 के बाद के बिहार को देखें. यहां सड़कें बन गईं, गंगा नदी पर पुल बन गए, आठ लाख लोगों को नौकरी दे दी गई है, आगे भी चार लाख लोगों को नौकरी दी जाने वाली है.

मोदी सरकार बना रही रिफाइनरी

उन्होंने आगे कहा, “आज वे (राहुल गांधी) बेगूसराय जा रहे हैं. उनके पिताजी राजीव गांधी 1985 में कहकर गए थे कि पेट्रोकेमिकल्स बनाएंगे, लेकिन नहीं बनाए. मोदी सरकार वहां रिफाइनरी बना रही है, फर्टिलाइजर बन रहा है. वहां वे क्या देखने जाएंगे? आए हैं, घूमें और जाएं, नौटंकी करें, भ्रम फैलाएं. उनको भगवा रंग से नफरत है, इसलिए सफेद रंग चुने हैं. वैसे उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.”

इससे पहले रविवार को राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं को एकजुट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा किया था. जिसमें उन्होंने युवाओं को सफेद टी-शर्ट पहनकर भाग लेने की अपील की थी.

रजिस्टर करके सफेद टी-शर्ट आंदोलन से जुड़ें

अपनी पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “बिहार के युवा साथियों, मैं सात अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, ‘पलायन रोको, रोजगार दो’ यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए. इसका उद्देश्य पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावनाओं, उनके संघर्ष, उनकी पीड़ा से रूबरू कराना है. आप भी सफेद टी-शर्ट पहनकर आएं, सवाल पूछें, अपनी आवाज बुलंद करें. अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव डालें, उसे हटाएं. यहां रजिस्टर करके सफेद टी-शर्ट आंदोलन से जुड़ें.”

ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार दौरे से पहले राहुल गांधी ने युवाओं से क्यों की सफेद टी-शर्ट पहनने की अपील? आज ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में होंगे शामिल

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read