Bharat Express

राहुल गांधी का ‘कारपेंटर अवतार’, दिल्ली के फर्नीचर मार्केट में बढ़ई के साथ चलाया रंदा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पूरी तरह से चुनावी मोड में हैं. इससे पहले मंगलवार को उन्होंने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से रायपुर तक ट्रेन की सवारी की थी.

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  सांसद पद पर बहाल होने के बाद से देशभर का दौरा कर रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता आम लोगों तक पहुंचने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. भारत दौरे पर राहुल ने हर बार अपने अनोखे अंदाज से सभी को हैरान किया. आए दिनों कभी राहुल किसान बन जाते हैं, कभी मैकेनिक के साथ बाइक रिपेयर करते नजर आते हैं तो कभी रेलवे स्टेशन पर कुली की तरह सामान उठाते नजर आते हैं. गुरुवार को एक बार फिर राहुल अचानक एशिया के सबसे बड़े फर्निचर मार्केट पहुंच गए. यहां उन्होंने बढ़ई का काम में हाथ बटाया.

कारपेंटरों का जाना हाल

दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कारपेंटरों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके काम को भी जाना. राहुल गांधी कारपेंटरों के साथ आरी और रंदा चलाते नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने कई फ्रेम में कीलें भी लगाईं.  बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले पिछले महीने दिल्ली के करोल बाग पहुंचे थे. वहां उन्होंने मैकेनिकों के साथ बाइक ठीक किया था. तब उन्होंने फेसबुक पर मैकेनिकों के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें पोस्ट कीं थी और लिखा- उन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं और भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस के सामने चुनौतियां कम नहीं, कैसे बदलेगा 30 साल पुराना रिवाज?

जब राहुल ने चुनावी राज्य में की ट्रेन यात्रा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पूरी तरह से चुनावी मोड में हैं. इससे पहले मंगलवार को उन्होंने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित किया और फिर रायपुर के लिए ट्रेन की सवारी की.  राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी की राज्य प्रभारी कुमारी शैलजा और राज्य इकाई के प्रमुख दीपक बैज सहित अन्य लोग मौजूद थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read