देश

Rajasthan Election 2023: राजस्थान आईं प्रियंका गांधी को EC ने क्यों थमाया नोटिस? BJP ने की थी कांग्रेस महासचिव की शिकायत

Priyanka gandhi: राजस्थान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रियंका गांधी के खिलाफ भाजपा ने कल चुनाव आयोग को एक शिकायत सौंपी थी, जिसमें कहा गया था कि प्रियंका ने झूठे, असत्यापित आरोप लगाए हैं. प्रियंका बुधवार को झुंझुनूं जिले में आयोजित चुनावी जनसभा में पहुंची थीं.

अभी न्‍यूज एजेंसी ANI ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल, झुंझुनूं में प्रियंका गांधी की सभा में कांग्रेस ने मतदाताओं को रिझाने के लिए कई घोषणाएं कीं, साथ ही प्रियंका ने विरोधी दल पर कई आरोप लगाए. इसी के बाद भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ने किए लुभावने वादे

प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ने महिलाओं को चुनाव जीतने पर 10000 रुपए सालाना दिए जाने का वादा किया. कहा गया कि प्रदेश की हर महिला मुखिया को 10,000 रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे. इसके अलावा राजस्थान में अब 1 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. सीएम गहलोत ने चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार बनने पर दो या तीन किश्तों में महिलाओं को सम्मान राशि दिए जाने की बात कही.

गहलोत बोले- राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्‍य है…

झुंझुनूं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्‍य है जहां 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा किया है. उन्‍होंने कहा- हमने देश में पहली बार कामधेनु योजना शुरू की, जिसमें पशुओं का बीमा किया. बीमित पशु की असामयिक मृत्यु होने पर पशुपालक को 40 हजार रुपए बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा. गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा दी गई 10 गारंटियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण देने की शुरुआत कांग्रेस ने की थी.

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

3 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

3 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

3 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

5 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

6 hours ago