Bharat Express

Rajnath Singh: देश में नफरत पैदा करने की कोशिश कौन कर रहा है? उनको कहां नफरत दिखाई दे रही है? राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी से किया सवाल

Rajnath Singh attacks Rahul Gandhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज राहुल गांधी घूम-घूम कर कह रहे हैं कि हिंदुस्तान में नफरत ही नफरत है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि हिंदुस्तान में नफरत पैदा करने की कोशिश कौन कर रहा है?

Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rajnath Singh: मध्य प्रदेश के सिंघरौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि आज राहुल गांधी घूम-घूम कर कह रहे हैं कि हिंदुस्तान में नफरत ही नफरत है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि हिंदुस्तान में नफरत पैदा करने की कोशिश कौन कर रहा है? उनको कहां नफरत दिखाई दे रही है? कांग्रेस के लोग सारी दुनिया में भारत की छवि खराब कर रहे हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वह उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के भाषण देखें. वह जो खुलकर नफरत फैला रहे और लोगों की हत्या करने की बात कर रहे, आपने उनके बारे में एक शब्द नहीं बोला. हमें यह उम्मीद नहीं थी.

जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए लेकिन प्रमाण कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि हुकूमत यहां का फैसला नहीं कराना चाहती, यहां की समस्या का निदान नहीं करना चाहती. यह समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और लोगों में हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें…:

ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: जम्मू-कश्मीर की वादियों में राहुल गांधी को लगने लगी ठंड, भारत जोड़ो यात्रा में पहना टी-शर्ट के उपर जैकेट

जम्मू-कश्मीर के सतवारी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई यह है कि देश को रोज़गार सिर्फ छोटे व्यापारी और लघु और मध्यम व्यवसाय ही दे सकते हैं, देश के 2-3 बड़े उद्योगपति नहीं, इसलिए भारत में बेरोजगारी फैल रही है. हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन 2-3 उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read