Bharat Express

Rajouri Encounter: नहीं बचेंगे एक भी आतंकी! राजौरी में सर्च ऑपरेशन तेज, NIA ने किया घटनास्थल का दौरा

कई जगह पर चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं. सुरक्षा बल के जवान बिना चेक किए किसी भी गाड़ी को आने-जाने नहीं दे रहे हैं. इस बीच NIA ने शुक्रवार को मुठभेड़ वाली जगह का दौरा किया है.

Rajouri Encounter

Rajouri Encounter

Rajouri Encounter: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया.  इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं. इसके बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि सुरक्षा बल बहुत जल्द जवानों की शहादत का बदला लेंगे. अब अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है. इस बीच 16वीं कोर के लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन राजौरी पहुंच गए हैं.

आतंकियों को रास आता है केसरी हिल्स

बता दें कि आतंकियों को राजौरी के केसरी हिल्स का इलाका बेहद पसंद आता है. राजौरी का केसरी हिल्स इलाका कुदरती तौर पर ऐसा है जो घुसपैठ करने वाले आतंकियों को बहुत रास भी आता है. लेकिन केवल यही एक जरिया नहीं है घुसपैठ का.पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर में OGW भी रास्ता दिखाते हैं. सरहद पर भारत में घुसने के कम से कम इन आतंकियों ने 10 ठिकाने बना रखे हैं.

यह भी पढ़ें: Land-for-job scam case: समन के बाद भी ED के सामने पेश नहीं हुए तेजस्वी यादव, नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

सुरक्षाकर्मियों ने बनाए कई चेक प्वाइंट्स

कई जगह पर चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं. सुरक्षा बल के जवान बिना चेक किए किसी भी गाड़ी को आने-जाने नहीं दे रहे हैं. इस बीच NIA ने शुक्रवार को मुठभेड़ वाली जगह का दौरा किया है.  यह पता चला है कि एक उप महानिरीक्षक के साथ-साथ एक पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में केंद्रीय एजेंसी की एक विशेष टीम साइट की निगरानी करेगी.

NIA ने किया मुठभेड़ साइट का दौरा

बता दें कि NIA स्वत:मामले पर संज्ञान लेती है और अपराध स्थल का दौरा करने के लिए अपनी टीम भेजने का फैसला करती है जिसमें उसे कोई आतंकी पहलू मिलता है, चाहे मामला एजेंसी को सौंपा जाए या नहीं. इससे पहले गुरुवार शाम को राजौरी जिले के डेरा की गली के वन क्षेत्र में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में चार सैन्यकर्मी मारे गए थे, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे. राजौरी के थाना मंडी में आतंकियों ने जवानों को ले जा रहे सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया.

गुरुवार दोपहर 3.45 बजे राजौरी के पुंछ क्षेत्र में डेरा की गली से गुजर रहे सेना के दो वाहनों पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाकर्मी डेरा की गली के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं.

बताते चलें कि इससे पहले सितंबर में अनंतनाग जिले में हुई  मुठभेड़ में भारतीय सेना ने 19 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, कंपनी कमांडर मेजर आशीष धोंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट और जवान प्रदीप सिंह को खो दिया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read